The Lallantop
Advertisement

जया बच्चन ने बताया, 'रेप सीन की शूटिंग में विलन को इतना मारा कि उसने शूटिंग से मना कर दिया'

इस फिल्म में जया बच्चन के हीरो अमिताभ बच्चन थे. जब जया ने ये सीन शूट करने से मना कर दिया, तब अमिताभ ने ही मनाया था.

Advertisement
ek nazar, jaya bachchan, amitabh bachchan,
फिल्म 'एक नज़र' के दो सीन्स में जया और अमिताभ.
pic
श्वेतांक
10 अप्रैल 2023 (Updated: 10 अप्रैल 2023, 02:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jaya Bachchan का एक इंटरव्यू इन दिनों चल रहा है. इसमें जया बता रही हैं कि कैसे उन्होंने फिल्म Ek Nazar के लिए रेप सीन शूट करने से मना कर दिया था. डायरेक्टर BR Ishara के बहुत कहने पर वो ये सीन करने को मान तो गईं, मगर शूटिंग के दौरान विलन को इतना मारा कि उसने ही ये सीन शूट करने से मना कर दिया. 

जया बच्चन, राज्य सभा टीवी से बात कर रही थीं. इसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म 'एक नज़र' में एक रेप सीन था. डायरेक्टर ने आकर बताया कि ये सीन कैसे होगा. जया कहती हैं-

''मुझे बताया गया कि मेरे कपड़े फटेंगे. मैंने कहा, मैं ये अलाऊ नहीं करूंगी. इसके बाद बाबु दा (बी.आर. इशारा) से मेरी भयंकर बहस हुई. उन्होंने धमकी दी कि फिल्म बंद कर देंगे. मैं कहा, कर दीजिए. प्रोड्यूसर ने धमकाया कि वो आर्टिस्ट्स असोसिएशन जाएंगे. मैंने कहा, आपको जो करना है करिए.''  

जया बच्चन हमेशा से स्क्रीन पर एक्सपोज़ करने के खिलाफ रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि वो जबरदस्ती उनसे कुछ न करवाएं. वरना वो इतनी खराब एक्टिंग करेंगी कि पिक्चर बर्बाद हो जाएगी. अगले दो दिनों के लिए शूटिंग कैंसिल कर हो गई. इस फिल्म में जया के अपोज़िट अमिताभ बच्चन काम कर रहे थे. उन्होंने जया को समझाया. कहा कि स्क्रिप्ट में जैसा रोल लिखा है, उसे वैसे ही शूट करना चाहिए. मगर जया ने कहा-

''मैं अपने कपड़े नहीं फाड़ूंगी. ना ही किसी को स्क्रीन पर मुझे फटे कपड़ों के साथ दिखाने दूंगी.''  

ek nazar, jaya bachchan, amitabh
फिल्म ‘एक नज़र’ के पोस्टर पर अमिताभ और जया.

इस फिल्म में विलन का रोल सुधीर कर रहे थे. वही जया के साथ रेप सीन शूट करने वाले थे. बहुत मान-मनौव्वल के बाद इस सीन की शूटिंग शुरू हुई. शर्त ये थी कि जैसे जया को नैचुरल लगेगा, वो वैसे ही ये सीन शूट करेंगी. आगे क्या हुआ ये बताते हुए जया बच्चन कहती हैं-

''बेचारा विलन, जो मेरा रेप करने वाला था. मैंने उसे सीन के दौरान बहुत मारा. फिर उसने कहा- मैं उसका रेप सीन नहीं करना चाहता हूं.''  

'एक नज़र' रोमैंटिक फिल्म थी. इसमें जया के साथ अमिताभ बच्चन, तरुण बोस, नादिरा, रज़ा मुराद और सुधीर ने काम किया था. जया बताती हैं कि वो ऑन-स्क्रीन एक्सपोज़ करने में कभी कंफर्टेबल नहीं रहीं. शायद ऐसा इसलिए रहा क्योंकि वो एक मिडल क्लास फैमिली से आती थीं. खैर, इस फिल्म के बाद जया और अमिताभ ने 1973 में आई फिल्म 'जंज़ीर' में साथ काम किया. उसी साल जून में जया और अमिताभ ने शादी कर ली. 

वीडियो: जया बच्चन संसद में किसके टोकने पर भड़कीं, कहा- हमें भी बोलना आता है, ये कल्चर गलत...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement