The Lallantop
Advertisement

जब नाना पाटेकर ने कहा -'आतंकवादी नहीं बनूंगा' और बड़ी हॉलीवुड फिल्म ठुकरा दी

अनुराग कश्यप ने नाना पाटेकर से जुड़े कई रोचक किस्से सुनाए.

Advertisement
nana patekar ridley scott anurag kashyap
'परिंदा' में नाना पाटेकर के किरदार ने अनुराग कश्यप पर गहरा असर छोड़ा था.
pic
यमन
4 फ़रवरी 2023 (Updated: 4 फ़रवरी 2023, 01:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिडले स्कॉट. अमेरिका के दिग्गज फिल्ममेकर. ‘एलियन’, ‘ग्लैडिएटर’ और ‘ब्लेड रनर’ जैसी फिल्में बनाईं. कोई हॉलीवुड फिल्में देखना शुरू करने वाला हो, और मन में सवाल हो कि कहां से शुरू करें, तो उसे रिडले स्कॉट की ये फिल्में सुझाई जाती हैं. उन्होंने 2008 में एक फिल्म बनाई थी, ‘बॉडी ऑफ लाइज़’. इस फिल्म की बात करने की आज कोई खास वजह नहीं. सिवाय इस बात के कि इस फिल्म में नाना पाटेकर होने वाले थे. रिडले एक रोल के लिए नाना को चाहते थे. लेकिन नाना ने मना कर दिया. रोल अच्छा-खासा. नामी डायरेक्टर. फिर भी काम नहीं किया. क्योंकि रोल एक आतंकवादी का था. 

अनुराग कश्यप ने लल्लनटॉप न्यूज़रूम में ये किस्सा बताया. नाना से जुड़ा सिर्फ यही किस्सा नहीं बताया. उस फिल्म के बारे में भी बताया जिसे बनाने दो विदेशी आए थे. इंडिया के बच्चों पर बनी फिल्म, जिसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. हुआ ये कि अमेरिका से एक इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर इंडिया आया. अपनी फिल्म बनाने. गोवा में कुछ बच्चों के इर्द-गिर्द एक फिल्म शूट की. अनुराग कश्यप के पास पहुंचा. उन्हें फुटेज दिखाई. पूछा कि इसका क्या कर सकते हैं. अनुराग ने कहा कि फिल्म सही है, लेकिन तुम्हें इसके लिए चाहिए एक किरदार. फिल्म का नाम था ‘द पूल’. अनुराग ने कहा कि तुम्हें पूल का मालिक लाना होगा. 

nana patekar rajinikanth
रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ में नाना पाटेकर विलेन बने थे. 

फिल्ममेकर की पार्टनर ने अनुराग को एक फोटो दिखाई. कहा कि ऐसा एक्टर चाहिए हमें. वो फोटो नाना पाटेकर की थी. अनुराग ने कहा कि ये तो बड़ा एक्टर है. ये तो नहीं आएगा. फिर भी अनुराग नाना के पास पहुंचे. फिल्म के बारे में बताया. नाना ने पूछा कि कितने दोनों का शूट है. जवाब आया कि चार-पांच दिनों का. लेकिन उनके पास देने के लिए पैसे नहीं हैं. नाना गोवा चले गए. फिल्म शूट करने. ‘द पूल’ तैयार हुई. 

‘द पूल’ सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की गई. वहां फिल्म ने अवॉर्ड जीता. फिल्म देखकर नाना रिडले स्कॉट के ज़ेहन में रह गए. उन्हें वो भारतीय एक्टर अपनी फिल्म ‘बॉडी ऑफ लाइज़’ के लिए चाहिए था. अनुराग को मेल भेजा. कहा कि ये एक्टर चाहिए. अनुराग नाना के पास पहुंचे. जब पता चला कि आतंकी का रोल है तो नाना ने मना कर दिया. बाद में ये रोल मार्क स्ट्रॉन्ग ने निभाया. अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्होंने आज तक ये किस्सा कहीं और साझा नहीं किया.       

वीडियो: पद्मावती विवाद पर सबसे सही बात नाना पाटेकर ने कही है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement