The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 Fails Monday Test, Struggles to Cross Double-Digit Collection

मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई ऋतिक-NTR की 'वॉर 2'

'वॉर 2' स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी फ्लॉप बनने की कगार पर खड़ी है.

Advertisement
war 2, hrithik roshan, jr ntr,
फिल्म को 'कुली' से हुए क्लैश से भी नुकसान हुआ है.
pic
शुभांजल
19 अगस्त 2025 (Published: 01:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan और Jr NTR को लेकर War 2 बनी. उम्मीद ये थी कि फिल्म नॉर्थ और साउथ, दोनों जगह तूफान उठा देगी. मगर फिल्म के जो हालात हैं, उसने एक बार फिर साबित कर दिया कि कॉन्टेन्ट अब भी किंग है. सुपरस्टार्स को भी लोग तभी देखने आएंगे, जब वो अच्छी फिल्में करेंगे. 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी ‘वॉर 2’ को लोगों ने सिरे से नकार दिया है. फिल्म ने पहले सोमवार को इतनी कम कमाई की है, यहां से उठना बेहद मुश्किल है. 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाने वाली ये मूवी मंडे टेस्ट में दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच सकी.

फिल्मी भाषा में मंडे टेस्ट रिलीज के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. चूंकि शनिवार-रविवार को अक्सर लोगों की छुट्टी होती है. मगर सोमवार से दफ्तर, स्कूल, कॉलेज खुल जाते हैं. इसलिए सिनेमाघरों में भीड़ कम हो जाती है. ऐसे में दर्शकों को फिल्म देखने के लिए खींच पाना बहुत कठिन होता है. 'वॉर 2' के केस में भी ऐसा ही हुआ. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म अपने पहले सोमवार पर मात्र 8.5 करोड़ रुपये कमा पाई.

ये कितना बड़ा डाउनफॉल है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने 14 अगस्त को 52 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन ये कमाई बढ़कर 57.35 करोड़ रुपये जरूर हुई. मगर फिर इसमें लगातार गिरावट आने लगी. हाल ये है कि रिलीज के पांचवें दिन ही फिल्म का कलेक्शन सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. जो कि 70 परसेंट से ज़्यादा की गिरावट है. ‘वॉर 2’ की अबतक की कमाई कुछ इस प्रकार है-

पहला दिन (गुरुवार) - 52 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन (शुक्रवार) - 57.35 करोड़ रुपये
तीसरा दिन (शनिवार) - 33.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन (रविवार) - 32.15 करोड़ रुपये 
पांचवां दिन (सोमवार) - 8.5 करोड़ रुपये

टोटल: 183.25 करोड़ रुपये

14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के इर्द-गिर्द खूब हाइप बनाई गई थी. उस पर YRF स्पाय यूनिवर्स का तमगा और फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स का साथ आना ऑन पेपर इसे श्योर शॉट हिट बना रहा था. हालांकि रिलीज से पहले ऐसा जरूर लगा कि शायद इस फिल्म को 'कुली' के साथ क्लैश से नुकसान पहुंचेगा. मगर जिस तरह से इसके कॉन्टेन्ट की आलोचना हुई है, उसे देखकर लग रहा है कि यदि ये सोलो रिलीज होती, तब भी काफी हद तक इसका यही हाल होता.

‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक रोशन और Jr NTR के अलावा इसमें कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स भी नजर आए हैं. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल का भी एक कैमियो है. बॉबी स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ में विलन की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल्स में हैं.

वीडियो: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद 'वॉर 2' की कमाई में 40% का बड़ा ड्रॉप आया!

Advertisement