The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salaar 2: Vijay Kiragandur confirms sequel of Prabhas Salaar 2 will release release in 2025

'सलार पार्ट 2' पर बड़ा अपडेट, स्क्रिप्ट रेडी, 2025 में रिलीज़ होगी फिल्म

Salaar के प्रोड्यूसर ने बताया कि फिल्म को लेकर जो नेगेटिव बातें हो रही हैं, वो भी उन्हें पता हैं. दूसरे पार्ट से लोगों की सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी.

Advertisement
Salaar, Prabhas,
'सलार' के एक सीन में प्रभास. दूसरी तरफ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का एक सीन.
pic
अविनाश सिंह पाल
4 जनवरी 2024 (Updated: 4 जनवरी 2024, 03:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salaar दुनियाभर में तेजी से नोट छाप रही है. दुनियाभर में फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है. ये फिल्म बैक टू बैक फ्लॉप दे चुके Prabhas के स्टारडम के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रही है. ‘सलार’ दो फिल्मों की सीरीज़ के तौर पर प्लान की गई थी. पहला पार्ट आ चुका है. और अभी से दूसरे पार्ट को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur ने कहा कि Salaar 2 की स्क्रिप्ट तैयार है. वो इस फिल्म को 2025 में रिलीज करेंगे. प्रभास भी चाहते हैं कि दूसरे पार्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए.

‘सलार’ को होमबाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इस कंपनी के मालिक हैं विजय किरगंदुर. विजय ने ‘सलार 2’ को लेकर पिंकविला से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि ‘सलार 2’ की लिखाई का काम पूरा हो चुका है. वो लोग किसी भी वक्त फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. प्रभास भी इसे जल्द से जल्द फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से वो लोग ‘सलार 2’ के बारे में बात कर रहे हैं. और प्लानिंग ये है कि इस फिल्म को अगले 15 महीनों में तैयार कर लिया जाए. ताकि इसे 2025 में सिनेमाघरों में उतारा जा सके. जो अभी से लगभग 18 महीने दूर है.

इस इंटरव्यू में विजय ने ‘सलार’ को मिले नेगेटिव रिव्यूज़ पर भी बात की. उन्होंने कहा,  

“हम फिल्म के नंबर्स और लोगों की प्रतिक्रियाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं. जी, कुछ नेगेटिविटी भी है. मगर किसी को फिल्म की मेकिंग, स्केल और ड्रामा से कोई शिकायत नहीं है. लोगों को 20 सालों में पहली बार प्रभास का एंग्री यंग मैन वाला रूप देखने को मिला है. प्रभास खुद भी जश्न वाले मूड में हैं. और दूसरे पार्ट के शेड्यूल के बारे में भी पूछ रहे हैं. वो फिल्म से खुश हैं और जल्द से जल्द ‘सलार पार्ट 2’ शुरू करना चाहते हैं.” 

विजय ने ये भी कहा कि पब्लिक ने ‘सलार पार्ट 1- सीज़फायर’ में जो देखा, उसे वो ट्रेलर मान सकते हैं. क्योंकि असली पिक्चर पार्ट 2 में देखने को मिलेगी. अभी लोगों को प्रभास और पृथ्वीराज के किरदारों की दोस्ती देखने को मिली है. दूसरे पार्ट में दो दोस्तों के बीच आई दुश्मनी देखने को मिलेगी. खानसार की पॉलिटिक्स से लेकर भयंकर एक्शन सीन्स मिलेंगे. उन्होंने ‘सलार पार्ट 2’ की तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी कर डाली है.  

‘सलार’ धुआंधार एक्शन फिल्म है. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ श्रुति हासन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे एक्टर्स ने काम किया है.  

Advertisement