The Lallantop
Advertisement

'छावा' की कमाई ने तो पहले ही दिन ये 3 रिकॉर्ड्स बना डाले

Vicky Kaushal की Chhaava ने Akshay Kumar, Ranveer Singh, Alia Bhatt सभी को पछाड़ दिया.

Advertisement
vicky kaushal
विकी कौशल की 'छावा' को जनता का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
pic
मेघना
15 फ़रवरी 2025 (Updated: 16 फ़रवरी 2025, 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Vicky Kaushal की Chhaava लंबे समय बाद थिएटर्स में रिलीज़ हुई. इसकी एडवांस बुकिंग इतनी तगड़ी थी कि उम्मीद लगाई जा रही थी कि पिक्चर बड़ी ओपनिंग लेगी. मगर पहले दिन इतनी ज़्यादा कमाई करेगी मेकर्स ने खुद नहीं सोचा होगा. 'छावा' की पहले दिन की कमाई ने 3 नए रिकॉर्ड्स बना डाले हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसकी शुरुआत बहुत अच्छी हुई है.

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' को पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. लोगों को विकी की एक्टिंग और फिल्म के कुछ सीन्स भा गए. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाई है. ये एक रफ डाटा है. यानी सही आंकड़ें आने पर इस अमाउंट में एक-दो करोड़ रुपए घट या बढ़ सकते हैं. सिर्फ यही नहीं इस खबर के लिखे जाने तक 'छावा' ने दूसरे दिन भी करीब 1.3 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अभी पूरा दिन बचा है. जिसमें दूसरे दिन की कमाई में और इज़ाफा होगा.

'छावा' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो 13 फरवरी की रात तक फिल्म की करीब-करीब 5 लाख टिकटें बिक चुकी थीं. ओपनिंग डे पर इसकी ऑक्यूपेंसी भी ठीक-ठाक रही. इसे टोटल 35.17 परसेंट की ऑक्यूपेंसी मिली. जिसमें से मॉर्निंग शो में 30.1 परसेंट फुटफॉल रहा और ईवनिंग शो में सबसे ज़्यादा 40.5 प्रतिशत फुटफॉल दर्ज किया गया. इसी आंकड़ें के साथ 'छावा' ने 3 बडे़ रिकॉर्ड्स बना लिए.

1. विकी कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग

'छावा' विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई. जिसने पहले दिन पर डबल डिजिट में कमाई की हो. इसे आंकड़ें से समझें तो -

बैड न्यूज़ ने - 8.62 करोड़ रुपये 
सैम बहादुर ने - 5.75 करोड़ रुपये
द ग्रेट इंडियन फैमिली ने - 1 करोड़ रुपये 
ज़रा हटके ज़रा बचके ने - 5.49 करोड़ रुपये 
भूत ने - 5.10 करोड़ रुपये 
उरी ने - 8.2 करोड़ रुपये 
मनमर्ज़ियां - 3.52 करोड़ रुपये 
राज़ी- 7.53 करोड़ रुपये 
रमन राघव - 1.10 करोड़ रुपये

कमाए थे. 'छावा' से पहले सिर्फ 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बैड न्यूज़' ही वो फिल्म थी जिसने ठीक-ठाक ओपनिंग पाई थी. अगर कमाई का यही सिलसिला आगे भी जारी रहा तो 'छावा' विकी के करियर की बड़ी फिल्मों में से एक बन सकती है.

2. 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग

'छावा' ना सिर्फ विकी कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी है बल्कि 2025 में अब तक सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इस साल इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' के नाम ये रिकॉर्ड रहा. जिसने पहले दिन 15.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. अब 'छावा' पहले दी दिन इसकी दोगुनी कमाई कर चुकी है.

3. वैलेंटाइन पर रिलीज़ हुई सबसे बड़ी फिल्म

'छावा' 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होने वाली बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' के नाम था. जो 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी और पहले दिन इसने 19.4 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में इंडिया की तरफ से भेजा भी गया था.

वैसे 'छावा' की रिलीज़ से पहले इस पर कॉरपरेट बुकिंग या ब्लॉक बुकिंग का आरोप लगा. कई ट्रेड एक्सपर्ट्स ने कहा कि मेकर्स ने सिर्फ ध्यान खींचने के लिए फिल्म की टिकट बुकिंग खुद ही से करवा ली है. ताकि पहले दिन पिक्चर बढ़िया ओपनिंग ले और फिर लोग इसे देखने थिएटर्स में आएं और इसका फुटफॉल बढ़े.

अब पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पता चलेगा कि 'छावा' को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है और इसकी कमाई कितनी ज़्यादा बढ़ती है. बाकी फिल्म का रिव्यू हमने किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: Chhaava Movie Review: कैसी है विक्की कौशल की 'छावा'? जानने के लिए देखें वीडियो

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement