The Lallantop
Advertisement

नहीं रहे 'लगान' फेम एक्टर जावेद खान अमरोही

60 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Advertisement
javed khan amrohi death
जावेद खान ने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था | फ़ाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
14 फ़रवरी 2023 (Updated: 14 फ़रवरी 2023, 10:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है. 60 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. जावेद लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे. उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे. तकरीबन साल भर से जावेद खान बेड रेस्ट पर ही थे. मंगलवार, 14 फरवरी को मुंबई के ओशिवारा में स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया.

फिल्म ‘लगान’ में जावेद के को-स्टार रहे अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने उनके निधन की जानकारी दी. इस दौरान आजतक से बातचीत में अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा,

"मुंबई के कांदिवली में जावेद जी अपने परिवार के साथ रहते थे. कुछ समय से बीमार चल रहे थे. मेरा और जावेद जी का एक लंबा जुड़ाव रहा है."

150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

मुंबई में जन्मे जावेद खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन सपोर्टिंग और कैमियो किए थे. उन्होंने करीब 150 हिंदी फिल्मों में काम किया था. अनिल कपूर, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, आमिर खान, गोविंदा, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन आदि के साथ उन्होंने बहुत सी सफल फिल्में दीं.

उन्होंने एकेडमी अवार्ड नॉमिनेट फिल्म लगान में सपोर्टिंग रोल निभाया था. इसके अलावा वो सात दिन, प्रेम रोग, त्रिदेव, वन्स अपॉन ए टाइम, अंदाज अपना-अपना और चक दे इंडिया सहित कई फिल्मों में उनके काम की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में कॉन्स्टेबल का कैरेक्टर प्ले किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.

जावेद खान को परदे पर आखिरी बार साल 2020 में देखा गया था. फिल्म का नाम था 'सड़क 2'. इस फिल्म में जावेद खान ने पाक्या का रोल अदा किया था. फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे.

जावेद खान ने कई टीवी शोज में भी काम किया था. टीवी पर उन्होंने मिर्जा गालिब सीरियल में बेहतरीन अदाकारी की थी. जावेद इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन) के सक्रिय सदस्य भी थे.

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' एडवांस बुकिंग में 'एंट मैन 3' से बहुत पीछे चल रही है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement