The Lallantop
Advertisement

आदित्य चोपड़ा ने वरुण पर पैसा लगाने से किया इन्कार, बोले "तुम उस जगह नहीं कि..."

Aditya Chopra ने Varun Dhawan से कहा, ''मैं तुम्हारे साथ एक्शन फिल्में नहीं बना सकता.''

Advertisement
varun dhawan
वरुण धवन की 'सिटाडेल' में उनके साथ समांथा प्रभु दिखाई देंगी.
pic
मेघना
16 अक्तूबर 2024 (Updated: 16 अक्तूबर 2024, 04:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Varun Dhawan की Citadel: Honey Bunny का ट्रेलर आ गया. इसी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे वरुण ने बताया कि YRF के Aditya Chopra ने उन्हें एक्शन फिल्में ऑफर करने से मना कर दिया था. वरुण हमेशा से बिग बजट एक्शन फिल्में करना चाहते थे. मगर उन्हें ऐसी फिल्में ऑफर ही नहीं हो रही थीं. अपनी ये इच्छा अब उन्होंने 'सिटाडेट-हनी बनी' सीरीज़ से पूरी की है.

वरुण धवन पेनडेमिक के वक्त से ही बिग बजट और बड़े स्केल पर बनने वाली एक्शन फिल्मों में एक्ट करना चाहते थे. मगर समस्या ये थी कि बड़े बजट की एक्शन फिल्मों पर पैसे कौन लगाए? 'सिटाडेल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर वरुण ने कहा कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा से इस बारे में बात की. आदित्य ने उनसे कहा कि वो अभी इतनी मैसिव फिल्म और हाई बजट एक्शन फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं. वरुण ने कहा उस वक्त आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर मनीष शर्मा 'टाइगर 3' पर काम कर रहे थे. उसी वक्त आदित्य ने वरुण को बिग बजट फिल्मों का पूरा गणित समझाया था. वरुण ने कहा,

''मैंने आदित्य चोपड़ा से कहा कि वो यंग लोगों के साथ एक्शन फिल्में क्यों नहीं बनाते? अगर मुझे उन फिल्मों में कास्ट करें तो? मगर आदित्य ने कहा कि वो मेरे साथ सिर्फ एक्टिंग रोल्स वाली फिल्में ही बनाना चाहते हैं. एक्शन वाली नहीं. फिर उन्होंने मुझे समझाया, 'देखो, मैं तुम्हारे साथ एक्शन फिल्में नहीं बना सकता क्योंकि मैं तुम्हें उतना ज़्यादा बजट नहीं दे पाऊंगा. तुम अभी उस जगह पर नहीं हो जहां मैं तुम पर इतना रुपये खर्च कर सकूं.' मैं तब से इस बारे में सोच रहा था. बाद में उन्होंने मुझे बजट को लेकर और भी बहुत सारी चीज़ें बताईं.''

वरुण कहते हैं-

''जब 'सिटाडेल हनी बनी' मेरे पास आई तो मैंने राज एंड डीके और एमेज़ॉन प्राइम वीडियो से इसके बजट के बारे में पूछा. उनसे पूछा कि एक अच्छा एक्शन एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट बनाने के लिए कितना बजट लगता है. मैं शुक्र गुज़ार हूं कि मुझे ये सीरीज़ ऑफर हुई. जिसमें कमाल का एक्शन है और ये एक्टर्स को लार्जर देन लाइफ रोल में दिखाई है.''

ख़ैर, 'सिटाडेल हनी बनी' सीरीज़ की बात करें तो इसमें वरुण के साथ सामंथा प्रभु भी दिखाई देंगी. ये प्रियंका चोपड़ा वाले 'सिटाडेल' सीरीज़ की ही प्रीक्वल सीरीज़ होगी. समांथा और वरुण, प्रियंका के 'सिटाडेल' वाले किरदार के मां-बाप बने हैं. जो एक स्पाय एजेंसी का हिस्सा हैं. 'सिटाडेल हनी बनी' 07 नवंबर को प्रीमियर किया जाएगा.
 

वीडियो: सनी देओल की Lahore: 1947, वरुण धवन की Baby John और रनवीर सिंह की ये फिल्म कब आएगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement