साल 2025 की टॉप 5 फिल्में जिन्होंने ओटीटी के रिकॉर्ड फोड़ डाले!
लिस्ट में एक ऐसी फिल्म भी शामिल है, जिसे लोगों ने खूब ट्रोल किया. मीम्स बनाए.

हाल के वर्षों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों को जगह दी है. ऑडियंस के लिए भी ये नया फिल्मी डेस्टिनेशन बनकर उभरा है. इसलिए समय-समय इस पर देखी जाने वाली फिल्मों और उनकी व्यूअरशिप को ट्रैक किया जाता है. साल 2025 के फर्स्ट हाफ में कई ओटीटी फिल्में चर्चा में रहीं. इनमें से किन फिल्मों को लोगों ने सबसे अधिक बार देखा, इसकी लिस्ट सामने आ गई है. खास बात ये है कि टॉप 5 में जगह बनाने वाली इन फिल्मों में 4 तो केवल नेटफ्लिक्स की ही हैं. ओरमैक्स ने ये हाफ ईयरली रिपोर्ट जारी की है. उसके मुताबिक:
1). ज्वेल थीफ
टॉप पर रहने वाली फिल्म है ‘ज्वेल थीफ.' सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता स्टारर ये फिल्म एक हाइस्ट एक्शन थ्रिलर है. इसे सीधे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया गया था. फिल्म के गाने और जयदीप का डांस स्टेप इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे. मगर ओवरऑल एक्सपीरियंस के मामले में ये फीकी ही नजर आई. हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने ओटीटी पर 1.31 करोड़ व्यूज हासिल कर लिए. खास बात ये है कि इस फिल्म ने 78 लाख व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर सबसे बेहतरीन डेब्यू वीक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
2). धूम-धाम
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'धूम-धाम' इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को जनवरी से जून 2025 के बीच 1.21 करोड़ व्यूज मिले हैं. इसमें से 41 लाख व्यू तो इसके पहले हफ्ते में आ गए थे.
3). नादानियां
तीसरे नंबर पर इब्राहीम अली खान और खुशी कपूर की 'नादानियां' रही. स्टारकिड्स की ये फिल्म अपनी कहानी से अधिक मीम्स के कारण चर्चा में रही. बावजूद इसके इसने ओटीटी पर 89 लाख व्यूज हासिल कर लिए. इसमें से 39 लाख व्यूज फिल्म ने अपने शुरुआती हफ्ते में पा लिए थे.
4) Mrs.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सान्या मल्होत्रा स्टारर Mrs. रही. ज़ी5 पर आई ये फैमिली ड्रामा इस लिस्ट की एकमात्र नॉन-नेटफ्लिक्स मूवी है. अपने सब्जेक्ट के कारण ये काफी चर्चा में रही थी. आरती कडव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 73 लाख व्यूज मिले थे.
5). टेस्ट
जहां तक पांचवें नंबर की बात है, इस पर आर. माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्म 'टेस्ट' रही. नेटफ्लिक्स की इस साइकोलॉजिकल ड्रामा ने 2025 के शुरुआती 6 महीनों में 65 लाख व्यूज हासिल किए हैं.
इनके अलावा ‘भूल चूक माफ’, ‘स्टोलन’, ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को भी ओटीटी पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कई ऐसी फिल्में जो थियेटर में पिट गईं, ओटीटी ने उन्हें रिवाइवल का भी मौका दिया.
वीडियो: कपिल के शो की व्यूवरशिप गिरी लेकिन मेकर्स को हुआ ये फायदा