The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tiger Shroff Baaghi 4 Opening Collection Harnaaz Sandhu Sanjay Dutt film earns 12 crores

टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की पहले दिन ही हालत खराब हुई!

एक बड़े स्केल की एक्शन फिल्म होने के बावजूद ये ‘द कॉन्जूरिंग 4’ से पिछड़ रही है.

Advertisement
baaghi 4 collection
'बागी 4' को इस फ्रैंचाइज़ की दूसरी सबसे कमज़ोर ओपनिंग मिली है.
pic
यमन
6 सितंबर 2025 (Published: 05:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

05 सितंबर को Tiger Shroff, Harnaaz Sandhu, Sanjay Dutt और Sonam Bajwa की फिल्म Baaghi 4 रिलीज़ हुई. फिल्म आने से पहले इसे लेकर पॉज़िटिव बज़ नहीं बन रहा था. फिल्म के ट्रेलर, गानों में लोगों को ‘एनिमल’ और ‘पठान’ की झलक दिख रही थी. फिर फिल्म आई और ये बातें और भी ज़्यादा पुख्ता हो गईं. फिल्म बहुत बुरे रिव्यूज़ के साथ खुली. यही फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन में भी दिखा. इस एक्शन फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ये ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ की दूसरी सबसे कमज़ोर ओपनिंग है. इससे पहले सबसे कम ओपनिंग साल 2016 में आई ‘बागी’ को मिली थी. ‘बागी 4’ से पहले आई फिल्मों ने पहले दिन कितनी कमाई की थी, वो आप नीचे देख सकते हैं:

बागी (2016) – 11.94 करोड़ रुपये

बागी 2 (2018) – 25.10 करोड़ रुपये

बागी 3 (2020) – 17 करोड़ रुपए

‘बागी’ सीरीज़ की पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक पहले पार्ट ने 76.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. ‘बागी 2’ ने उससे बहुत ज़्यादा कमाई की. ये फ्रैंचाइज़ की सबसे कमाऊ फिल्म भी बनी. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की ‘बागी 2’ ने इंडिया में 164.38 करोड़ रुपये कमाए थे. इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ साल 2020 में रिलीज़ हुई. इस फिल्म ने 93.37 करोड़ रुपये छापे थे. इस फिल्म को भले ही अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले, लेकिन उसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर पैसा बना रही थी. हालांकि कोरोना पैंडेमिक की वजह से फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के अंदर सिमटकर रह गई.

‘बागी 4’ को जैसे रिव्यूज़ मिल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि ये इस फ्रैंचाइज़ की सबसे कमज़ोर फिल्म बन सकती है. फिल्म को सिर्फ क्रिटिक्स से ही बुरे रिव्यूज़ नहीं मिल रहे, बल्कि ऑडियंस ने भी इसे नहीं बख्शा. मेकर्स ने एक फॉर्मूला एक्शन फिल्म बनाने की कोशिश की और वो इसमें बुरी तरह नाकामयाब हुए. ‘बागी 4’ इस हफ्ते रिलीज़ हुई सबसे बड़ी हिन्दी फिल्म थी. इसके साथ कोई और बड़ी देसी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं उतरी. मगर ये उस बात का फायदा नहीं उठा पा रही है. दूसरी ओर इसी दिन रिलीज़ हुई ‘द कॉन्जूरिंग 4’ सिनेमाघर भर रही है. ‘द कॉन्जूरिंग 4’ ने एडवांस बुकिंग में इस साल की सभी भारतीय फिल्मों को पछाड़ दिया था. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘द कॉन्जूरिंग 4’ ने 05 सितंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस से 16.67 करोड़ रुपये छापे हैं. अब ‘बागी 4’ को सीधी टक्कर सिर्फ ‘द कॉन्जूरिंग 4’ से मिल रही है, ये उससे आगे निकल पाती है या नहीं, ये देखना होगा.

बाकी बता दें कि ‘बागी 4’ को ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है. टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा के अलावा सौरभ सचदेवा और उपेन्द्र लिमये जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं.

वीडियो: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' के ट्रेलर में खूब हिंसा और एक्साइटमेंट

Advertisement