The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Kerala Story makers are going to court against Tamil Nadu theatre Association

तमिलनाडु थिएटर असोसिशन के खिलाफ कोर्ट चले 'द केरला स्टोरी' मेकर्स

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने 'द केरला स्टोरी' को अपने यहां दिखाना बंद कर दिया है. उनका कहना है कि इस फिल्म से उनका नुकसान हो रहा है.

Advertisement
the kerala story, adah sharma, tamil nadu,
फिल्म 'द केरला स्टोरी' के एक सीन में अदा शर्मा.
pic
श्वेतांक
8 मई 2023 (Updated: 8 मई 2023, 03:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने The Kerala Story की स्क्रीनिंग अपने यहां बंद कर दी है. उन्होंने ये फैसला कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मक़सद से लिया है. प्लस उनका ये भी कहना है कि इस फिल्म के चक्कर में लोग अन्य फिल्में देखने नहीं आ रहे है. जिससे सिनेमाघरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसलिए रविवार से तमिलनाडु के थिएटर्स में ये फिल्म नहीं दिखाई जा रही है. अब इस पर 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स का बयान आया है. उनका कहना है कि वो तमिलनाडु थिएटर असोसिएशन के इस फैसले से हैरान हैं. और वो इसके खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं. 

बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स इस बात से शॉक्ड हैं. क्योंकि सिनेमाघरों का किसी फिल्म को बैन करना इल्लीगल है. साथ ही ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन भी है. वो इसे हड़बड़ी में लिया हुआ फैसला बता रहे हैं. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि इस विवादित फिल्म को लोगों से दूर रखने की कोशिशें बता रही हैं कि एक तबका इस फिल्म की बढ़ती कमाई से कितना असुरक्षित महसूस कर रहा है.

'द केरला स्टोरी' को तमिलनाडु के सिनेमाघरों में नहीं दिखाए जाने के खिलाफ डायरेक्टर सुदीप्तो सेन और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह कोर्ट जा रहे हैं. सुदीप्तो ने बॉलीवुड हंगामा से ये कंफर्म करते हुए कहा-

''जी, हम कोर्ट जा रहे हैं. साथ ही आज हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं.'' 

07 मई यानी शनिवार को 'द केरला स्टोरी' के खिलाफ नाम तमिलर काची (Naam Tamilar Katchi) नाम के संगठन ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को एक्टर और फिल्ममेकर सीमान लीड कर रहे थे. उन्होंने चेन्नई के स्कायवॉक मॉल में इस फिल्म के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. सीमान ने ये भी धमकी दी कि अगर विरोध प्रदर्शन के बावजूद ये फिल्म सिनेमाघरों में चलती रही, तो वो सिनेमाघरों के स्क्रीन तोड़ देंगे.

इन्हीं वजहों से तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने 'द केरला स्टोरी' को अपने यहां चलाना बंद कर दिया है. इस बाबत थिएटर ओवनर्स असोसिएशन ने NDTV से बात करते हुए कहा-

''कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों की वजह से मल्टीप्लेक्स में दिखाई जा रही अन्य फिल्में प्रभावित हो रही हैं. इससे हमारी कमाई पर फर्क पड़ता है. इसलिए हमने ये डिसीज़न लिया है.''

सिनेमाघर से जुड़े कुछ लोगों का ये मानना है कि ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि फिल्म को ज़्यादा दर्शक नहीं मिल रहे थे. अब देखते हैं 'द केरला स्टोरी' के मेकर्स का कोर्ट जाने पर कुछ फायदा होता है या नहीं. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दी केरला स्टोरी का असली सच, क्या कहते हैं आंकड़े?

Advertisement