The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: Yami Gautam on the success of OMG 2 and Aamir Khan's son Junaid next project update

OMG 2 की सक्सेस और इसको मिले A सर्टिफिकेट पर क्या बोलीं यामी गौतम?

यामी ने कहा, ''मैं आशा करती हूं कि ये फिल्म इनके टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचे.''

Advertisement
OMG 2
यामी गौतम फिल्म में वकील बनी हैं और उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.
pic
मेघना
17 अगस्त 2023 (Updated: 17 अगस्त 2023, 05:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

# रफ्तार की सीरीज़ 'बजाओ' की रिलीज़ डेट आ गई

रैपर रफ्तार पर भी सीरीज़ बन रही है. जिसकी रिलीज़ डेट आ गई है. जियो सिनेमा पर आने वाली इस कॉमेडी सीरीज़ को 25 अगस्त से देख सकेंगे.

# शाहरुख के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी 'जवान'

शाहरुख खान की जवान उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि उनके 30 साल के करियर में ‘जवान’ जितना बजट किसी फिल्म का नहीं रहा. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 300 करोड़ रुपए लगा दिए. ‘जवान’ 07 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

# थाई फिल्म 'वन डे' की रीमेक में जुनैद खान दिखेंगे

आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो थाई फिल्म 'वन डे' के हिंदी रीमेक में दिखेंगे. इस मूवी को आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे. बताया तो ये भी जा रहा है कि आमिर खान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे लेकिन फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.  

# टॉविनो ने ऑनलाइन ट्रोल्स के खिलाफ की शिकायत

मलयालम सिनेमा के एक्टर टॉविनो थॉमस ने ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एक्टर ने पुलिस स्टेशन में उन यूज़र्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है जो उन्हें लगातार भद्दी और अभद्र भाषा में मैसेज कर रहे थे और उन्हें हैरेस कर रहे थे.

# प्रकाश राज को मिली जान से मारने की धमकी

प्रकाश राज ने एक वीडियो शेयर कर एक जानकारी दी. वीडियो में एक आदमी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. कह रहा है कि अगर प्रकाश राज ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी तो वो उन्हें जान से मार देगा. उन्होंने कर्नाटक पुलिस को टैग करके इसकी शिकायत की है.

# 'देवरा' से सैफ अली खान का लुक आ गया है

जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' से सैफ अली खान का फर्स्ट लुक आया है. जिसमें वो लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में सैफ विलेन के रोल में होंगे. पिक्चर 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होगी.

# शाहरुख की 'जवान' में थलपति विजय का कैमियो

खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में थलपति विजय का भी कैमियो होगा. विजय, डायरेक्टर एटली के अच्छे दोस्त हैं इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वो मूवी में दिखेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक थलपति विजय जवान में पुलिसवाले के रोल में दिखेंगे.

# OMG 2 की सक्सेस पर बोलीं यामी गौतम

रिसेंटली OMG 2 में वकील बनीं एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म की सक्सेस और इसको मिले A सर्टिफिकेट पर बात की. कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि फिल्मों को A सर्टिफिकेट मिलने का कॉन्टैक्स्ट अलग होता है. ऑडियंस हमारी इंटेंशन से वो फिल्म देख रही है, मैं बहुत खुश हूं कि हमारे डायरेक्टर अमित राय शिव के भक्त हैं और फिल्म को बनाने में उनकी कोई गलत भावना नहीं रही. ऑडिएंस कह रही है कि काश ये फिल्म वो टीनएजर्स को दिखा पाते. ये अपने आप में यूनिक फिल्म है. मैं आशा करती हूं कि ये फिल्म इनके टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचे. पैरेंट घर लौटें और इस फिल्म के बारे में अपने बच्चों से बात करें. मैं इस बात से खुश हूं और दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म को समझा.''

वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल का वीडियो वायरल, लोग बोले - इनके दिमाग पर 'गदर 2' की सक्सेस चढ़ गई है

Advertisement