The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The cinema show Ranbir kapoor animal advance booking animal teaser in burj khalifa korean series sweet home trailer

यूएस में रणबीर कपूर की 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ़्तार

रणबीर कपूर और रश्मिका मन्दन्ना की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग पहले यूएस में 172 स्क्रीन्स पर खुली थी. उसके बाद 6 स्क्रीन्स और एड की गईं और 14 शोज़ बढ़ाए गए.

Advertisement
एनिमल
17 नवंबर को रात 8 बजे फिल्म का टीज़र बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा.
pic
गरिमा बुधानी
17 नवंबर 2023 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरें जानने के लिए एकदम सही जगह पहुंचे हैं आप. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की तमाम खबरें.

1. टाइका वटीटी का 'थॉर 5' बनाने का कोई प्लान नहीं

बिज़नेस इनसाइडर को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर टाइका वटीटी ने बताया कि उनका फ़िलहाल मार्वल की थॉर फ्रेंचाईज़ की पांचवीं फिल्म बनाने का कोई प्लान नहीं है. वो अभी अपनी दूसरी फिल्मों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं.

2. OTT पर रिलीज़ हुई 'द ग्रेट इंडियन फैमिली'

विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. इसे अमेज़न प्राइम विडियो पर देखा जा सकता है. फिल्म 22 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.

3.  रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' अमेज़न प्राइम पर रिलीज़

साऊथ सुपरस्टार रवि तेजा की पहली पैन- इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो गई है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. जिसे वामसी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ा में रिलीज़ किया गया है.

4. कोरियन सीरीज 'स्वीट होम' के दूसरे सीजन का ट्रेलर आया

कोरियन हॉरर ड्रामा सीरीज़ 'स्वीट होम' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर से प्रीमियर होगी. शो के पहले सीजन को भी लोगों ने खासा पसंद किया था.

5. यूएस में 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग ने पकड़ी रफ़्तार  

रणबीर कपूर और रश्मिका मन्दन्ना की फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग पहले यूएस में 172 स्क्रीन्स पर खुली थी. उसके बाद 6 स्क्रीन्स और एड की गईं और 14 शोज़ बढ़ाए गए. जिसके बाद अब तक फिल्म के लगभग 1500 टिकट्स बिक चुके हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 22 लाख रुपए की कमाई कर ली है.

6. बुर्ज खलीफा में दिखाया जाएगा रणबीर की 'एनिमल' का टीज़र

इस वीकेंड 'एनिमल' की टीम दुबई जा रही है. 17 नवंबर को रात 8 बजे फिल्म का टीज़र बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा. रणबीर के साथ इस मौके पर बॉबी देओल और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement