अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के डिजिटल राइट्स बहुत महंगे बिके हैं!
Pushpa 2 के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने खरीदे हैं. इसके म्यूज़िक को टी-सीरीज़ ने 60 करोड़ रुपए में खरीदा है.

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां मिलेगा. नीचे पढ़िए सिनेमा से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
#'पुष्पा 2' के 6 मिनट के सीन पर 60 करोड़ खर्च?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का बज़ बनना शुरू हो चुका है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में 6 मिनट के एक सीन के लिए 60 करोड़ रुपए लगा डाले हैं. इस शूट को पूरा करने में करीब 30 दिन लगे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक फाइट सीक्वेंस होगा.
#'पुष्पा 2' के म्यूज़िक और डिजिटल राइट्स बिके
'पुष्पा 2' के म्यूज़िक और डिजिटल राइट्स को लेकर भी अपडेट आ गए हैं. 123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' के म्यूज़िक राइट्स टी-सीरीज़ ने खरीदे हैं. इसके सारे भाषाओं के म्यूज़िक को टी-सीरीज़ ने 60 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं इसके डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ में खरीदा है.
# नहीं होगा अजय की 'सिघंम अगेन'-'पुष्पा 2' का क्लैश
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का क्लैश होने वाला था. दोनों ही इस साल अगस्त में रिलीज़ होने वाली थीं. मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि 'सिंघम अगेन' के मेकर्स अपनी फिल्म को आगे खिसकाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक 'सिंघम अगेन' का शूट पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में 15 अगस्त पर रिलीज़ करने के चक्कर में रोहित शेट्टी और अजय देवगन कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते.
# विजय की फीस की वजह से प्रोड्यूसर ने छोड़ी फिल्म
थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' को लेकर खबर आ रही है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को डीवीवी दानय्या प्रोड्यूस करे वाले थे. मगर विजय की 200-250 करोड़ रुपए की फीस सुनकर दानय्या ने ये फिल्म छोड़ दी है. हालांकि इसपर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेंशन नहीं आई है.
# दुलकर सलमान की 'लकी भास्कर' का टीज़र आया
दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' का टीज़र आ गया है. मूवी में वो एक साधारण से बैंकर बने हैं. वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को इस साल जुलाई में रिलीज़ किया जाएगा.
# ईद पर फैन्स से मिलने आए शाहरुख, सलमान, आमिर
ईद के मौके पर शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों ने ही पब्लिक अपीरिएंस दी. शाहरुख अपने घर मन्नत के बाहर अबराम के साथ फैंस को वेव करने आए. वहीं सलमान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिता सलीम खान के साथ फैंस को वेव किया. आमिर खान ने अपने दोनों बेटों के साथ फैन्स से मुलाकात की और मिठाईयां भी बांटीं.