The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thalapathy Vijay fees doubled after Puli flopped reveals producer PT Selvakumar

विजय की फिल्म बर्बाद हुई, लेकिन उनकी फीस डबल हो गई - सेल्वाकुमार

साल 2015 में आई विजय की ये फिल्म प्रॉपर पैन इंडिया फिल्म थी. श्रीदेवी और सुदीप जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा थे.

Advertisement
thalapathy vijay, puli, pt selvakumar
'पुली' को चिम्बू देवेन ने डायरेक्ट किया था.
pic
यमन
27 अगस्त 2025 (Published: 04:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2015 में Thalapathy Vijay की फिल्म Puli आई थी. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसे बड़े स्केल पर बनाया गया. कास्ट में Sridevi, Shruti Haasan, Sudeep और Hansika Motwani जैसे नाम थे. उसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. ये विजय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में शुमार हुई. क्रिटिक्स ने भी रिव्यूज़ में फिल्म की धज्जियां उड़ा दीं. फिल्म के प्रोड्यूसर और विजय के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PT Selvakumar ने हाल ही में इस फिल्म पर बात की है. उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. सेल्वाकुमार कहते हैं कि ‘पुली’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन उससे विजय को फायदा हुआ. इस फिल्म के बाद विजय की सैलरी डबल हो गई.

सेल्वाकुमार ने कहा,

वो फिल्म भले ही बर्बाद हो गई, लेकिन वो पहले पैन इंडियन फिल्म थी. पहली बार हमारे यहां हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर्स काम कर रहे थे. दूसरी भाषा के एक्टर्स काम कर रहे थे. 'पुली' विजय की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज़्यादा कमाए थे. उन्हें 'पुली' के लिए 25 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'थेरी' के लिए उन्हें 45 करोड़ रुपये मिले थे.

सेल्वाकुमार ने आगे बताया कि एक दिन विजय ने उन्हें अपने घर बुलाया. विजय चाहते थे कि सेल्वाकुमार उनके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करें जिसे चिम्बू देवेन डायरेक्ट करेंगे. सेल्वाकुमार याद करते हैं कि शुरुआत में उन्हें झिझक हो रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस करने का फैसला किया. फिल्म में श्रीदेवी ने रानी यवनरानी का रोल किया था. दरअसल वो मेकर्स की ओरिजनल चॉइस नहीं थीं. पहले इस रोल के लिए शोभना के नाम पर विचार किया जा रहा था. हालांकि सेल्वाकुमार बताते हैं कि श्रीदेवी को मनाने के लिए वो तीन दिन तक मुंबई में रुके.

‘पुली’ विजय के करियर के लिए भले ही कमाल नहीं कर सकी, लेकिन ये उनकी फिल्मोग्राफी में एक बड़ी फिल्म ज़रूर थी. 'पुली' के बाद उन्होंने एटली के साथ 'थेरी' बनाई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बनाया. यहीं से विजय और एटली की पार्टनरशिप की नींव भी पड़ी. आगे दोनों ने 'मर्सल' और 'बीगिल' बनाईं. दोनों ही फिल्में ब्लॉक-बस्टर साबित हुईं. इन फिल्मों ने विजय को एकदम अलग लीग में लाकर खड़ा कर दिया. उसके बाद आई उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वो बात अलग है कि ये सभी मजबूत फिल्में नहीं थीं, लेकिन इन्होंने अच्छा बिज़नेस किया. अब विजय अपने स्टारडम को एक कदम आगे लेकर जा रहे हैं. बीते साल उन्होंने अनाउंस किया था कि वो अपने करियर की आखिरी फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'जय नायगन' होगा. पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 'जन नायगन' के बाद विजय सिनेमा से रिटायर होकर पॉलिटिक्स पर ही ध्यान देंगे. 
 

वीडियो: विजय थलपति की आखिरी फिल्म का टीजर आया, जनता डायरेक्टर की तारीफ करने लगी

Advertisement