The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tammanaah Bhatia says, kids eat food while watching her Stree 2 song Aaj ki raat

'आज की रात' गाना देखे बिना बच्चे खाना नहीं खाते- तमन्ना भाटिया

तमन्ना ने बताया कि वो अक्सर अपना नाम गूगल करके देखती हैं कि लोग उनके बारे में क्या लिख रहे हैं.

Advertisement
Tammannaah Bhatia, aaj ki raat,
तमन्ना भाटिया ने दी लल्लनटॉप से बातचीत में बताया कि वो अक्सर रैंडम फैन्स से इंटरैक्ट करती है.
pic
अंकिता जोशी
4 अगस्त 2025 (Published: 08:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tammanaah Bhatia का कहना है कि उन्हें अजनबियों से बातें करना पसंद है. और वो अक्सर ऐसा करती हैं. ऐसे ही फैन इंटरैक्शन के दौरान कई महिलाओं ने उनसे कहा कि उनका बच्चा तमन्ना का गाना Aaj ki raat… देखे बिना खाना नहीं खाता. पिछले दिनों जब तमन्ना The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तो उन्होंने ये पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,

“शुरुआती दौर में लोग जाने किन-किन लोगों के साथ नाम जोड़ देते थे. ताल्लुक बना देते थे. मैं ये सब देखती थी. पढ़ती थी. मगर इसका कुछ कर नहीं सकते. जिसे जो सोचना है वही सोचेगा. आपका लोगों की सोच पर कोई कंट्रोल नहीं है. मगर मैं अक्सर खुद का नाम गूगल कर के देखती हूं. ये जानने के लिए लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं? क्या लिख रहे हैं? ये जानना भी ज़रूरी है. मैं मेरी ऑडियंस के साथ हमेशा टच में रहती हूं.”

ऐसे ही फैन इंटरैक्शन में कुछ महिलाओं ने उन्हें कहा कि उनके बच्चे तमन्ना का गाना सुने बगैर खाना नहीं खाते. तमन्ना ने कहा,

“मैं फिल्में खुद के लिए नहीं बना रही. मेरे ज़हन में फिल्में करना सर्विस जैसा ही है. अगर मैं कोई फिल्म या गाना करूं या कोई पीस ऑफ आर्ट करूं, तो वो लोगों के लिए ही तो है. अगर वो लोगों को ही पंसद नहीं आएगा, तो फिर उसको करने का मतलब ही क्या. जो मैं कर रही हूं, वो सिर्फ रोज़ी-रोटी के लिए नहीं हो सकता. उसका लोगों की जिंदगी पर कोई असर तो होना चाहिए. और अगर एक गाना देखकर अगर किसी का बच्चा खाना खा रहा है, तो बोलते रहें लोगों को जो बोलना है.”

इस वाकए के बारे में विस्तार से बताते हुए तमन्ना ने कहा,

“मैं आपको बता नहीं सकती हूं कि कितनी मदर्स ने मुझसे कहा है कि मेरा बच्चा तब ही खाना खाता है जब ‘आज की रात…’ गाना चलाया जाता है. एकाध साल की उम्र में उस बच्चे को कहां शब्द समझ आएंगे. मुझे लगता है ये संगीत का असर है. जो उन्हें बांध लेता है.” 

तमन्ना का गाना आज की रात फिल्म ‘स्त्री 2’ का है. तमन्ना ने फिल्म में सिर्फ डांस नंबर नहीं, फिल्म में छोटा साल रोल भी किया था. आने वाले दिनों में तमन्ना ‘वन’ और ‘रेंजर’ फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. 'वन' में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आएंगे. वहीं ‘रेंजर’ में उनके लीडिंग मैन होंगे अजय देवगन. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?

Advertisement