The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Tamannaah Bhatia shares why she signed Ajay Devgn Sajid Khan film Himmatwala

अजय देवगन की 'हिम्मतवाला' के पिटने पर बोलीं तमन्ना, "मुझे लगा आइकॉनिक फिल्म..."

तमन्ना भाटिया ने 'हिम्मतवाला' के ज़रिए फिर से हिन्दी सिनेमा में एंट्री करने की कोशिश की. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई.

Advertisement
tamannaah bhatia, himmatwala
'हिम्मतवाला' को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था.
pic
यमन
5 अगस्त 2025 (Published: 08:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जनवरी 2013 में बांद्रा के एक सिंगल स्क्रीन थिएटर में ‘हिम्मतवाला’ का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया गया. उस इवेंट में साजिद खान, अजय देवगन और तमन्ना मौजूद थे. साजिद ने उस दौरान कहा:

मैं अपने पूरे जीवन में कभी भी फ्लॉप फिल्म नहीं बनाऊंगा. आप जानते हैं क्यों? क्योंकि मैं कभी भी अवॉर्ड फंक्शन और क्रिटिक्स के लिए फिल्में नहीं बनाता हूं. मैं टिकट खरीदने वाली ऑडियंस के लिए फिल्म बनाता हूं जो थिएटर से बाहर निकलकर कहती है, 'मज़ा आ गया'. मुझे महानता हासिल नहीं करनी. मुझे बस थिएटर वाली ऑडियंस की खुशी चाहिए. मैं कभी भी फ्लॉप फिल्म नहीं बनाऊंगा, और 'हिम्मतवाला' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. ये साल 2013 की तीन सबसे बड़ी हिट फिल्मों में होगी. ये मेरा ओपन चैलेंज है.

साजिद ने आगे भी इस तरह के बयान दिए. उन्होंने कहा कि ओपनिंग वीकेंड पर लोगों को टिकट ही नहीं मिलेंगी. खुद को इंडिया का स्टीवन स्पीलबर्ग बताया. 29 मार्च 2013 को ‘हिम्मतवाला’ रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ये अजय देवगन और तमन्ना के करियर की सबसे कमज़ोर कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हुई. हाल ही में तमन्ना दी लल्लनटॉप के प्रोग्राम गेस्ट इन दी न्यूज़रूम में आई थीं. वहां उनसे साजिद के इस बयान के बारे में पूछा गया. उनका कहना था:

ऐसे काम नहीं होता. आप ऐसा नहीं बोल सकते. हमारा अपने काम पर कितना भी विश्वास हो, सिर्फ शुक्रवार ही तय कर सकता है कि हमारे साथ क्या होने वाला है. 

तमन्ना ने आगे बताया कि उन्होंने क्या सोचकर ‘हिम्मतवाला’ साइन की. उनका कहना था:

मुझे लगा था कि ये एक आइकॉनिक फिल्म को बनाने की बड़ी ऐम्बिशियस कोशिश थी. जब आप फिल्म बनाते हो और ये सोचते हो कि फिल्ममेकर्स ने कड़ी मेहनत के बाद वो सब्जेक्ट चुना है. उस समय वो बहुत अच्छा अवसर लग रहा था क्योंकि वो एक आइकॉनिक फिल्म का रीमेक थी. वो ट्रिकी भी है क्योंकि उससे बहुत ज़्यादा उम्मीदें भी होती हैं. अगर वो चल गई तो बहुत अच्छा है.

तमन्ना ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में ख्याति प्राप्त करने के बाद ‘हिम्मतवाला’ के ज़रिए फिर से हिन्दी सिनेमा में एंट्री करने की कोशिश की. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. उसके बाद उन्होंने Humshakals और It’s Entertainment में काम किया. ये दोनों फिल्में भी नहीं चली थी.    
 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: तमन्ना भाटिया ने शाहरुख खान, मिल्की ब्यूटी टैग और आइटम नंबर को लेकर क्या कहा?

Advertisement