Shahrukh Khan ने 12 जून को #AskSRK सेशन किया. ट्विटर पर लोगों के पूछे सवालों के जवाब दिए. इस सेशन में ‘जवान’, ‘डंकी’, डायरेक्टर एटली, राजकुमार हिरानी समेत सुहाना की अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज़’ और विजय सेतुपति पर बात हुई. इसके अलावा भी शाहरुख ने कई विटी जवाब दिए. इस सेशन के बाद शाहरुख के घर के बाहर फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के सात डिलीवरी बॉय पहुंच गए.
दरअसल #AskSRK सेशन में एक बंदे ने शाहरुख से सवाल किया था,
खाना खाया क्या भाई?
शाहरुख ने जवाब दिया,
क्यों भाई आप स्विगी से हो, भेज दोगे क्या?
शाहरुख के इसी रिप्लाई को स्विगी वालों ने सीरियसली ले लिया और मन्नत के बाहर स्विगी के फूड डिलीवरी बॉयज़ की भीड़ जुट गई. शाहरुख खान के जवाब को कोट करते हुए स्विगी ने ट्वीट किया,
कमाल की बात तो ये है कि स्विगी वालों ने मन्नत में कई टेस्टी फूड आइटम्स डिलीवर भी किए. एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख के घर तंदूरी चिकन, कबाब, पिज़्ज़ा, चाइनीज़ और कई सारी स्वीट डिशेज़ भी डिलीवर की गई.
खैर, शाहरुख खान ने इस सेशन में ‘जवान’ फिल्म पर बात की. एक यूज़र ने शाहरुख से पूछा कि उनके पास ऐसा क्या है जो दूसरे एक्टर्स के पास नहीं है. इस पर जवाब देते हुए शाहरुख ने ‘दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘देवदास’, ‘स्वदेस’, ‘चक दे इंडिया’,' पठान' और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों के नाम गिना दिए.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान अब मीडिया को इंटरव्यू नहीं देंगे. शाहरुख का कहना है कि अब वो किसी पब्लिक प्लैटफॉर्म या मीडिया के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगे. वो सिर्फ थिएटर्स में अपनी फिल्में रिलीज़ करेंगे. उसी तरीके से वो फैन्स से जुड़ेंगे, उनको एंटरटेन करेंगे.
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'ज़ीरो' के बाद से मीडिया इंटरैक्शन काफी हद तक बंद कर दिया है. वो गिने-चुने मौकों पर मीडिया के सामने आते हैं. उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' रिलीज़ हुई, मगर शाहरुख ने इसे सोशल मीडिया के अलावा कहीं प्रमोट नहीं किया. पठान के वक्त भी शाहरुख ने कई #AskSRK सेशन किए थे. 'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था. जो बेसिकली दर्शकों को शुक्रिया अदा करने के लिए था.
वीडियो: #AskSRK सेशन में शाहरुख ने जवान, डंकी और सुहाना की आने वाली फिल्म पर बात की.