The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol and Akshay Kumar Could Not Save It, Sonu Nigam Regrets Doing Jaani Dushman

सनी देओल और अक्षय कुमार इतने गलत कैसे हो सकते हैं- सोनू निगम

'जानी दुश्मन' फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि ये फिल्म चली कैसे नहीं.

Advertisement
sunny deol, akshay kumar, sonu nigam, jaani dushman,
सोनू ने इस फिल्म में एक्टिंग की थी, जिसके लिए उन्हें आज तक ट्रोल किया जाता है.
pic
शुभांजल
26 अगस्त 2025 (Published: 02:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jaani Dushman का नाम सुनते ही 90s किड्स के भीतर नॉस्टैल्जिया हिलोरे मारने लगता है. जबकि बाद की जनरेशन्स इस फिल्म को मीम्स और गिल्टी-प्लेज़र के तौर पर याद रखती है. फिल्म में Sunny Deol, Akshay Kumar, Sonu Nigam और Manisha Koirala जैसे नामी-गिरामी चेहरे थे. बावजूद इसके फिल्म को अपने उटपटांग सीन्स के लिए खूब ट्रोल किया जाता है. इसमें सोनू की एक्टिंग पर तो लोग आजतक मीम्स बनाते हैं. अब सोनू ने इस फिल्म से जुड़ने पर अफसोस जताया है. इसके लिए उन्होंने अक्षय कुमार और सनी देओल को भी दोष दिया है. 

फरीदून शहरयार से हुई बातचीत में सोनू ने 'जानी दुश्मन' पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म में कई नामी-गिरामी चेहरे थे. ऐसे में इसके फ्लॉप होने पर उन्हें आश्चर्य होता है. वो कहते हैं,

"अरमान कोहली मेरे लिए भाई जैसे हैं. वो मेरी बहुत परवाह करते हैं. लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को लेकर इतने सारे लोग गलत हो जाएंगे. जब मैंने फिल्म साइन की, तो सोचा कि इसमें सनी देओल हैं. इसमें क्या ही गलत हो सकता है! अक्षय कुमार हैं- वो भी गलत कैसे हो सकते हैं! मनीषा कोइराला- उनसे भी गलती नहीं हो सकती. इसके अलावा अरशद वारसी, आफताब शिवदसानी, आदित्य पंचोली जैसे कई लोग थे. इतनी बड़ी टीम थी, तो फिल्म गलत कैसे हो सकती थी! लेकिन अफसोस, फिल्म फिर भी अच्छी नहीं बनी."

इसी बातचीत के दौरान सोनू ने अपनी एक दूसरी फिल्म 'काश आप हमारे होते' के बारे में बताया. इस फिल्म से राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. मगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. सोनू कहते हैं,

"उस फिल्म का हाल भी वैसा ही हुआ. हम शूटिंग के लिए इतना दूर गए और वहां जाकर पता चला कि क्लाइमैक्स तो लिखा ही नहीं गया है. भला ऐसा कौन करता है! और अब शूटिंग के दौरान ही मेकर्स सोच रहे थे कि फिल्म का अंत कैसे होगा. मैं सोच में पड़ गया कि आखिर ये लोग हैं कौन? जूही बब्बर, जो राज बब्बर जी की बेटी हैं, वो इस फिल्म से डेब्यू कर रही थीं. फिर भी बिना क्लाइमैक्स लिखे शूट पर कैसे चले गए? मुझे नहीं पता गलती किसकी थी, लेकिन शायद ये हमारी किस्मत में ही लिखा था."

हालांकि सोनू का फिल्मी करियर तो कुछ खास फल-फूल नहीं सका. मगर गायकी की दुनिया में उनका रुतबा आज भी बरकरार है. उनके खाते में 32 भाषाओं में 6 हजार से अधिक गाने दर्ज हैं. बतौर सिंगर उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड, 2 फिल्मफेयर और 4 IIFA अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. इन दिनों ‘परम सुंदरी’ फिल्म से उनका गाना ‘परदेसिया’ काफी हिट चल रहा है.

वीडियो: सोनू निगम के बीच कार्यक्रम से चले गए सीएम-अधिकारी, सिंगर ने वीडियो जारी कर क्या कहा?

Advertisement