The Lallantop
Advertisement

लोग 'बॉर्डर' को डॉक्यूमेंट्री बोलते थे, फिर देखो इंडिया की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई: सुनील शेट्टी

Suniel Shetty ने बताया, 'हेरा-फेरी' के पहले दो शोज़ बिल्कुल बेकार गए थे. ज़ीरो ऑडियंस. वो डिज़ास्टर जैसी लग रही थी. ऐसा ही कुछ Border के साथ भी हुआ. उस वक्त लोग Border को डॉक्यूमेंट्री बोलने लगे थे.

Advertisement
Sunny Deol border 2
सनी देओल ने पिछले दिनों 'बॉर्डर 2' की अनाउंसमेंट की है. जिसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है.
pic
मेघना
20 जून 2024 (Updated: 20 जून 2024, 01:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Suniel Shetty ने अपने फिल्मी करियर में कई कमाल की फिल्में दी हैं. कुछ को हिट फिल्म का दर्जा मिला, कुछ को सुपरहिट और कुछ हिंदी सिनेमा इतिहास में कल्ट बन गईं. इन्हीं में से हैं प्रियदर्शन की फिल्म Hera Pheri और जेपी दत्ता की फिल्म Border. मगर सुनील ने रिसेंटली बताया कि जिस वक्त ये दोनों फिल्में रिलीज़ हुई थीं दोनों को ही बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. 'हेरा-फेरी' में फुटफॉल्स कम थे. और 'बॉर्डर' को लोगों ने डॉक्यूमेंट्री कहना शुरू कर दिया था.

प्रियदर्शन की फिल्म 'हेरा-फेरी' साल 2000 में आई थी और 'बॉर्डर' 1997 में. भारती टीवी से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया,

'' 'हेरा-फेरी' के पहले दो शोज़ बिल्कुल बेकार गए थे. ज़ीरो ऑडियंस. वो डिज़ास्टर जैसी लग रही थी. मगर जिस वक्त हम 'हेरा-फेरी' शूट कर रहे थे, पागलों की तरह हंस रहे थे. मैं, परेश और अक्षय पूरे कॉन्फिडेंट थे कि पिक्चर चलेगी ही चलेगी. ब्लॉकबस्टर होगी. इसके पीछे वजह इसकी स्टारकास्ट भी थी. परेश जी, ओम पुरी जी, सभी बड़े स्टार्स थे. परेश और अक्षय की टाइमिंग्स बहुत अच्छी थी. फिर पिक्चर जब रिलीज़ हुई तो इसके 6 बजे के बाद के शोज़ धीरे-धीरे चलने लगे. ऐसा ही कुछ 'बॉर्डर' के साथ भी हुआ. कभी-कभी ऐसा होता है कि जिस फिल्म पर आपका पूरा विश्वास होता है उसे धीरे-धीरे रिएक्शन्स मिलते हैं. उस वक्त लोग 'बॉर्डर' को डॉक्यूमेंट्री बोलने लगे थे. मगर अब देखिए वो इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है.''

सुनील शेट्टी ने प्रियदर्शन की स्टोरीटेलिंग पर भी बात की. कहा,

''प्रियदर्शन के पास नीर वोरा जैसे राइटर्स थे. उनकी टाइमिंग कमाल की थी. उनके साथ काम करना ऐसा लगता था कि आप फिर से स्कूल चले गए हैं जहां आपको कई सारी नई चीजे़ सिखाई जा रही हैं. वो अपने आर्ट डायरेक्टर, कैमरामैन, राइटर्स सभी के साथ सिंक करके आगे बढ़ते हैं.''

सुनील ने ये भी बताया कि एक ही सीन को परफेक्ट बनाने के लिए प्रियदर्शन एक ही सीन को 10 दिनों तक शूट कर सकते थे.

सुनील शेट्टी की दोनों ही फिल्मों 'हेरा-फेरी' और 'बॉर्डर' का एक अलग फैनबेस है. दोनों ही फिल्में आज की जनरेशन को भी खूब पसंद आती हैं. मीम कल्चर का भी हिस्सा बन चुकी हैं. कमाल की बात तो ये है कि दोनों ही फिल्मों के सीक्वल आने की चर्चा थी. 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' को तो पिछले ही दिनों सनी देओल ने अनाउंस किया था. 'हेरा-फेरी' फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म को लेकर भी चर्चा थी. शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें भी आई थीं. मगर ना तो वो फिल्म अनाउंस हुई ना ही ये बताया गया कि इसे फ्यूचर में कभी बनाया जाएगा या नहीं. 

वीडियो: सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' आने वाली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement