The Lallantop
Advertisement

सुहानी भटनागर के निधन से 'दंगल' में बड़ी बहन बनीं जायरा वसीम दुखी, बोलीं- 'काश ये अफवाह होती... '

Suhani Bhatnagar Death: Dangal ने Suhani Bhatnagar को पॉपुलर नाम बना दिया था. फिल्म में सुहानी ने छोटी बबीता फोगाट का रोल अदा किया था. सुहानी की को-स्टार जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी है.

Advertisement
co actor zaira wasim geeta on suhani bhatnagar babita death dangal kiran rao yami
दंगल फिल्म के सीन का स्क्रीनग्रैब.
pic
ज्योति जोशी
18 फ़रवरी 2024 (Updated: 18 फ़रवरी 2024, 08:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दंगल में बबीता के बचपन का रोल निभाने वाली एक्टर सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) के निधन पर को-एक्टर जायरा वसीम (Zaira Wasim) का बयान आया है. जायरा वसीम फिल्म में बबीता की बहन गीता बनी थीं (Geeta Babita Dangal). जायरा बतातीं हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुहानी के साथ शानदार वक्त बिताया था. बोलीं कि को-एक्टर की मौत की खबर पर वो यकीन नहीं कर पा रही हैं. फिल्म जगत के कई और लोगों ने सुहानी की मौत पर दुख जताया है.

जायरा वसीम ने एक ट्वीट में लिखा, 

सुहानी भटनागर के निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उसके माता-पिता क्या अनुभव कर रहे होंगे ये सोचकर ही मैं दुखी हो जाती हूं. मेरा दिल दुख से भरा हुआ है. स्पीचलेस हूं. परिवार को हिम्मत मिले.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में जायरा ने कहा कि वो इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि काश ये एक अफवाह होती. सुहानी की मौत की खबर जानकर जायरा को साथ बिताया शानदार समय याद आ गया. जायरा ने बताया कि सुहानी बहुत अच्छी शख्स थीं.

दंगल की फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव ने भी खबर शेयर कर दुख जताया. आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी पोस्ट कर सुहानी को श्रद्धांजलि दी है. लिखा,        

हमें सुहानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा है. उनकी मां पूजा जी और उनके पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. वो बहुत प्रतिभाशाली लड़की थीं. सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी रह जाती. सुहानी, आप हमेशा हमारे दिलों में स्टार बनकर रहेंगी. आपको शांति मिले.  

एक्टर यामी गौतम ने लिखा- एक युवा अभिनेत्री के निधन के बारे में पता चला. बहुत दर्दनाक खबर. उनके परिवार को ताकत मिले.

Suhani Bhatnagar की मौत किस बीमारी से हुई?

सुहानी के पेरेंट्स ने बताया कि दो महीने पहले उनके हाथों में सूजन आने लगी थी. पहले सभी को लगा कि ये नॉर्मल है. लेकिन कुछ समय बाद ये सूजन पूरे शरीर में फैल गई. कुछ डॉक्टर्स से परामर्श लिया गया, लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. करीब 11 दिन पहले उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया. वहां जांच में सामने आया कि उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस (Dermatomyositis) है. इस कंडिशन में इंसान के शरीर में सूजन आने लगती है और मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं. ये एक रेयर ऑटो-इम्यून डिसऑर्डर है. डॉक्टर्स सुहानी को स्टेरॉइड देने लगे. उस वजह से उनके इम्यून सिस्टम पर असर पड़ा और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने लगी. सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी से रिकवर होने में काफी समय लगता है. हालांकि इस दौरान सुहानी को इंफेक्शन हो गया. फेफड़े कमज़ोर हो गए. उनमें पानी भरने लगा. सांस लेने में तकलीफ होने लगी. 16 फरवरी की शाम को सुहानी का निधन हो गया.   

ये भी पढ़ें- जायरा वसीम से छेड़छाड़ वाले मामले में लोगों के कमेंट घिना देने वाले हैं

साल 2016 में आई ‘दंगल’ ने सुहानी को एक पॉपुलर नाम बना दिया था. उसके बाद उन्होंने कुछ ऐड्स में भी काम किया. लेकिन फिर अपनी स्कूली पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. सुहानी के पेरेंट्स ने बताया कि वो कॉलेज में मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म की पढ़ाई कर रही थीं. अपनी पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद वो फिर से फिल्मों में काम करने वाली थीं.

वीडियो: दंगल फिल्म के लिए ऑडिशन देने कैसे पहुंची ज़ायरा वसीम?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement