The Lallantop
Advertisement

श्रद्धा-राजकुमार की 'स्त्री 2' की कमाई 4 दिनों में 200 करोड़ पार

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 की बंपर कमाई जारी. चौथे दिन बनी साल 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म.

Advertisement
shraddha kapoor, rajkummar rao, stree 2
'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' की हालत खराब कर दी है.
pic
शशांक
19 अगस्त 2024 (Published: 03:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shraddha Kapoor और Rajkummar Rao की Stree 2 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 4 दिन हो चुके हैं. मगर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई लगातार जारी रखी है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने चार दिनों में 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ये एक ऐसी उपलब्धि है, जो अमूमन सुपरस्टार्स या बिग बजट पैन-इंडिया फिल्मों के साथ देखने को मिलती है. मगर ‘स्त्री 2’ ने पिछली सभी धारणाओं को खारिज कर दिया है. मात्र 4 दिनों में ये साल 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. सोमवार तक ‘स्त्री 2’ ने देशभर से 204 करोड़ रुपए कलेक्ट कर लिए हैं. 

‘स्त्री 2’ की प्रति दिन कमाई सिलसिलेवार तरीके से नीचे जान सकते हैं- 

बुधवार (पेड प्रीव्यूज़)- 9.40 करोड़ रुपए 
गुरुवार (पहला दिन)- 55.40 करोड़ रुपए 
शुक्रवार (दूसरा दिन)- 35.30 करोड़ रुपए 
शनिवार (तीसरा दिन)- 45.70 करोड़ रुपए 
रविवार (चौथा दिन)- 58.20 करोड़ रुपए 

टोटल- 204 करोड़ रुपए  

(सभी आंकड़े ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक)

‘स्त्री 2’ वैसे तो ऑफिशिली 15 अगस्त को रिलीज़ हुई. लेकिन 14 अगस्त इसके पेड प्रीव्यूज़ रखे गए थे. यानी 14 अगस्त की रात 9-30 से चुनिंदा लोकेशन और सिनेमाघरों में फिल्म के शोज़ शुरू हो गए थे. इसमें फिल्म ने 9.40 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. जो कि पेड प्रीव्यू के लिहाज से बेहद मजबूत आंकड़ा है. इस कमाई के साथ ’स्त्री 2' ने पिछले सभी पेड प्रीव्यूज़ से हुई कमाई का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. पेड प्रीव्यूज़ कमाई को पहले दिन की कमाई में जोड़कर देखा जाता है. उस लिहाज से ‘स्त्री 2’ न सिर्फ 2024, बल्कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंच गई. उसके बाद फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिला. नतीजतन फिल्म ने रविवार तक ही 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म की जो रफ्तार है, उससे साफ है कि ये आसानी से 400 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई करेगी. सोमवार को फिल्म का होल्ड जैसा रहेगा, उससे तय होगा कि फिल्म 400 करोड़ रुपए के कितना ऊपर जाती है.  

204 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ‘स्त्री 2’, 2024 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. अब तक ये रिकॉर्ड ऋतिक रौशन की ‘फाइटर’ के नाम था. जिसने 201 करोड़ रुपए की कमाई थी. ‘स्त्री 2’ जल्द ही प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के भी हिंदी वर्ज़न को पछाड़ देगी. ‘कल्कि’ के वर्ज़न ने देशभर से 281 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. 

इस वीकेंड 'स्त्री 2' इकलौती रिलीज़ नहीं थी. इसके साथ अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की 'वेदा' भी रिलीज़ हुई थी. इनकी कमाई की बात करें तो 'वेदा' ने चार दिनों में 14 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं 'खेल-खेल में' ने चार दिनों में 14.05 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं.  

वीडियो: Stree 2 के 4 कैमियोज़ ने सिनेमाहॉल में धमाल मचा दिया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement