The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Son of Sardaar 2 First Weekend Collection starring Ajay Devgn and Mrunal Thakur

'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई अजय देवगन के पुराने जख्मों को हरा कर देगी

अजय देवगन ने 'सैयारा' से क्लैश टालने के लिए 'सन ऑफ सरदार 2' को पोस्टपोन कर दिया था. मगर 'महावतार नरसिम्हा' ने उन्हें परेशान कर दिया.

Advertisement
ajay devgn, mrunal thakur,
2012 में जब 'सन ऑफ सरदार' रिलीज हुई थी, तब इसे 'जब तक है जान' से टक्कर मिली थी.
pic
शुभांजल
4 अगस्त 2025 (Published: 02:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn ने Son Of Sardaar 2 को क्लैश से बचाने की लाख कोशिश की. मगर उनकी सारी तरकीब नाकाम रही. Saiyaara से बचने के लिए मेकर्स ने इस फिल्म को पोस्टपोन तक किया. मगर Mahavatar Narsimha ने आउट ऑफ सिलेबस एंट्री मारकर पूरा मामला गड़बड़ कर दिया. हाल ये है कि रिलीज के पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने मात्र 24.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर लोगों के बीच शुरू से कुछ खास बज़ नहीं था. मगर अजय जैसे सुपरस्टार और लंबी-चौड़ी स्टारकास्ट को देख इससे ठीक-ठाक कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि अब इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 2.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये अजय की पिछली रिलीज 'रेड 2' के मुकाबले आधा है. फिल्म रिलीज हुई और पहले दिन मात्र 7.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

शनिवार को फिल्म की कमाई में हल्की बढ़ोतरी हुई और इसने 8.25 करोड़ रुपये कमाए. रविवार को इन आंकड़ों में और इजाफा हुआ, जब फिल्म ने 9.25 रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह पहले वीकेंड पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने मात्र 24.75 करोड़ रुपये का क्लेशन किया. मगर चिंतित करने वाली बात ये कि ये फिल्म अब तक दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सकी है. जबकि ये एक हिट फिल्म का सीक्वल है. 

साल 2012 में जब 'सन ऑफ सरदार' रिलीज हुई थी, तब इसे शाहरुख खान स्टारर 'जब तक है जान' से टक्कर मिली थी. उस वक्त ये फिल्म हिट तो हुई, मगर अजय के मन में हमेशा इस क्लैश का मलाल रहा. क्योंकि अगर क्लैश ना होता, तो शायद उनकी फिल्म और बेहतर परफॉर्म करती. यही कारण है कि बार उन्होंने 'सैयारा' के क्लैश से बचने के लिए फिल्म को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया. नई डेट के अनुसार, ये 01 अगस्त को रिलीज हुई. मगर दिक्कत तब आई, जब 25 जुलाई को रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने ज्यादातर दर्शक खींच लिए. इस वजह से अजय की फिल्म को अपने पहले वीकेंड पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. माहौल को देखें तो यहां से उनकी राह और मुश्किल ही होने वाली है.  

वीडियो: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिनेमाघर नहीं दे रहे हैं स्क्रीन

Advertisement