The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Singer Jubin Nautiyal admitted in hospital after falling from building staircase

सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हादसा, पसलियों, सिर और माथे में लगी गंभीर चोटें

एक्सीडेंट के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं जुबिन नौटियाल.

Advertisement
jubin nautiyal, accident,
एक कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म करते जुबिन नौटियाल.
pic
श्वेतांक
2 दिसंबर 2022 (Updated: 2 दिसंबर 2022, 04:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पॉपुलर सिंगर Jubin Nautiyal के साथ एक हादसा हो गया है. उन्हें फौरन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कहा जा रहा है कि वो अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिर गए थे. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उनकी कोहनी टूट गई है. पसलियां घायल हो गई हैं. इसके अलावा उनके सिर और माथे पर भी चोट आई है. कहा जा रहा है कि जुबिन के दाहिने हाथ की सर्जरी होगी. डॉक्टरों ने उन्हें अपना दायां हाथ इस्तेमाल करने से भी मना किया है.

जुबिन नौटियाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र से म्यूज़िक सीखना शुरू किया. 18 की उम्र तक वो देहरादून के सबसे चर्चित गवैयों में गिने जाने लगे थे. इसके बाद वो फुल टाइम म्यूज़िक करने के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए. कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वो पंडित छन्नूलाल मिश्रा के अंडर संगीत की ट्रेनिंग भी लेते रहे. 2011 में जुबिन ने X Factor नाम के सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लिया. जुबिन ने 2014 में आई फिल्म 'सोनाली केबल' के गाने 'एक मुलाकात' से अपने हिंदी फिल्म सिंगिंग करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने 'ज़िंदगी कुछ तो बता', 'द हम्मा सॉन्ग', 'बावरा मन', 'अंख लड़ जावे', 'तुम ही आना', 'तुम्हें कितना चाहें और हम', 'रातां लंबियां' और 'शायद' जैसे चार्टबस्टर फिल्मी गाने गाए. इसके अलावा जुबिन अब तक 25 से ज़्यादा पुराने गानों के रीमिक्स वर्ज़न भी गा चुके हैं.

जुबिन नौटियाल पिछले दिनों खालिस्तानी लीडर जय सिंह के चक्कर में सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुए थे. उनके खिलाफ #ArrestJubinNautiyal नाम का ट्रेंड चल निकला था. खबरें थीं कि जय सिंह, जुबिन के कुछ इंटरनेशनल टूर ऑर्गनाइज़ करवा रहा था. इसी वजह से जुबिन को गिरफ्तार करने की मांग शुरू हो गई थी. इस बाबत इंडिया टुडे से बात करते हुए जुबिन ने कहा था-

''मुझे उन लोगों (जय सिंह) के बारे में कुछ नहीं पता. हमने वो शो अगस्त में ही कैंसिल कर दिया था. मेरी मैनेजमेंट टीम का कॉन्ट्रैक्ट हरजिंदर सिंह नाम के प्रमोटर के साथ था. मुझे पता ही नहीं चला कि बात यहां तक कैसे और कब पहुंच गई. इन चक्करों में मेरी डिप्रेशन में चली गई हैं. मेरे पास कहने को इससे ज़्यादा कुछ नहीं है. मैं सबकुछ बता चुका. ये न्यूज़ एक पेड ट्विटर थ्रेड से फैलनी शुरू हुई. किसी ने मुझसे एक बार पूछना भी सही नहीं समझा. एंटी-नेशनल और मैं?''

जय सिंह पिछले 30 सालों से इंडिया से फरार है. उस पर ड्रग स्मगलिंग और वीडियो पायरेसी के मामले चल रहे हैं. ये भी कहा जाता रहा है कि जय सिंह खालिस्तान समर्थकों को सैन्य सहायता मुहैया करवाता था. इसलिए जैसे ही ये खबर आई कि ज़ुबिन के यूएस कॉन्सर्ट के साथ जय सिंह का नाम जुड़ा है, जनता फायर हो गई. जिस कॉन्सर्ट की चर्चा यहां हो रही है, वो 23 सितंबर को ह्यूस्टन में होना था. इस कॉन्सर्ट के पोस्टर छप चुके थे. इन सभी पोस्टरों पर जय सिंह का नाम और फोन नंबर चस्पा थे. ये पोस्टर्स जय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से भी शेयर किए थे. मगर अब बताया जा रहा है कि ज़ुबिन नौटियाल का ये यूएस टूर कैंसिल कर दिया गया है.  

फिलहाल अपने एक्सीडेंट के बाद जुबिन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनका एक्सीडेंट हुआ कैसे. 

Advertisement