The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Siddharth Anand started working to take his next directorial on floors

'पठान' देने वाले सिद्धार्थ आनंद की ये 7 फिल्में, भूचाल लाएंगी!

पिछल पांच सालों में Siddharth Anand ने इंडियन सिनेमा को कुछ बेहद बड़ी फिल्में दी हैं. आने वाले सालों में वो एक से एक बेहतरीन फिल्में लाने वाले हैं.

Advertisement
Siddhanth anand
कई दिनों से चर्चा थी कि सिद्धार्थ आनंद 'पठान 2' डायरेक्ट कर सकते हैं. मगर उससे पहले वो शाहरुख के साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं.
pic
मेघना
19 जुलाई 2024 (Updated: 21 जुलाई 2024, 09:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Pathaan के बाद डायरेक्टर Siddharth Anand की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई. 1000 करोड़ी फिल्म की रिलीज़ के बाद लोग उनकी अगली पिक्चर का इंतज़ार करने लगे. फिर आई Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter. जिसे पसंद तो किया गया मगर ये 'पठान' जितनी कमाई नहीं कर सकी. अब सिद्धार्थ की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म को लेकर अपडेट आया है. पता चला है कि वो 'पठान' जैसी बिग बजट एक्शन इंटरटेमेंट फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं.

पिछल पांच सालों में सिद्धार्थ आनंद ने इंडियन सिनेमा को कुछ बेहद बड़ी फिल्में दी हैं. ना सिर्फ स्केल के हिसाब से बल्कि कमाई के नज़रिए से भी. इसमें War, Pathaan और Fighter का नाम शामिल है. तीन बैक-टू बैक हिट देने के बाद सिद्धार्थ ने की कुछ फिल्मों पर बतौर प्रोड्यूसर पैसा भी लगाया है. अपने प्रोडक्शन हाउस Marflix के बैनर तले वो फिल्में प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. जिसमें Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की Jewel Thief  का नाम शामिल है.

इसके अलावा सिद्धार्थ 'कृष 4', शाहरुख, सुहाना वाली 'किंग', महावीर जैन के साथ मिलकर श्री श्री रवि शंकर की ज़िंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके अलावा मिलन लूथरिया के साथ एक अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म और एक फीमेल लीड स्टैंड अलोन एक्शन फिल्म को प्रोड्यूस करने की तैयारी कर रहे हैं. ये वो फिल्में हैं जिनपर सिद्धार्थ पैसा लगाने जा रहे हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म ऐसी भी है जिसे सिद्धार्थ खुद डायरेक्ट करेंगे. ये एक स्टैंड अलोन बिग बजट एक्शन फिल्म होगी.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया कि

''सिद्धार्थ ने अपनी अगली डायरेक्टोरियल फिल्म के लॉक कर ली है. ये एक स्टैंड अलोन मेगा बजट एक्शन फिल्म है. जिसे सिद्धार्थ अपने ही प्रोडक्शन हाउस के लिए बना रहे हैं. वो काफी समय से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वो इस फिल्म को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं.''

सोर्स ने श्री श्री रवि शंकर की ज़िंदगी पर बेस्ड फिल्म पर भी बात की. बताया,

''ये वॉर के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म होगी. मिलन लूथरिया वाली फिल्म जल्द ही कास्टिंग स्टेज पर आ जाएगी. शुरू से ही सिद्धार्थ और उनकी टीम का इंटेंशन साफ था, वो कुछ बड़ी एक्शन और टेक्निकल एडवांस फिल्में बनाना चाहते हैं. कई और सारे सब्जेक्ट्स डेवलपमेंट में हैं. जिसमें एक फीमेल लीड एक्शन फिल्म भी है.''

बाकी सिद्धार्थ के डायरेक्शन में बनने जा रही अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर अभी ज़्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है. जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट किए जाने की उम्मीद है.

 

वीडियो: YRF स्पाय यूनिवर्स से जुड़ गए हैं अनिल कपूर, पठान 2 में शाहरुख के साथ इस रोल में दिखेंगे

Advertisement