पीछे बच्चे पॉटी कर रहे थे आगे 'कसौटी ज़िंदगी की' शूट हो रहा था
Shweta Tiwari ने बताया कि Kasautii Zindagi Kay के एक सीन के लिए उन्हें बहुत गंदी झील के पास शूटिंग करनी पड़ी थी. जिसमें बहुत सारे सांप भी थे.

Shweta Tiwari. टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. कई सारे सीरियल्स और रिएलिटी शोज़ में दिखाई दे चुकी हैं. मगर उन्हें सबसे ज़्यादा पहचान मिली साल 2001 के टीवी शो Kasautii Zindagi Kay से. Ekta Kapoor के इस शो में श्वेता ने प्रेरणा का रोल निभाया और उन्हें घर-घर फेमस कर दिया. रिसेंटली एक इंटरव्यू में श्वेता ने शो की शूटिंग के वक्त के कुछ अजीब और कुछ फनी किस्से सुनाए.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया कि शो में एक सीन के लिए उन्हें बहुत गंदी झील के पास शूटिंग करनी पड़ी थी. जिसमें बहुत सारे सांप भी थे. श्वेता ने ये भी बताया कि एक सीन के लिए उन्हें उस झील के अंदर रात भर शूट करना पड़ा. श्वेता ने कहा,
''वो बहुत गंदा था. सीजेन (अनुराग का रोल करने वाले) और मैं एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. ये कुछ शुरुआती एपिसोड के लिए था. जहां मेरा कैरेक्टर किसी नदी में गिर जाता है और सीजेन का कैरेक्टर नदी में कूदकर मुझे बचाता है. स्टोरी की ये डिमांड थी कि हमें पूरी रात उस झील में रुकना पड़े. हम तभी बाहर आ सकते थे जब हमारी मदद के लिए कोई आता. हम इसे फिल्म सिटी में बनी झील में शूट कर रहे थे. जिसमें हम सारी रात खड़े रहे. सुबह हमने ये रियलाइज़्ड किया कि बच्चे उस झील के पास बैठकर पॉटी कर रहे थे. मैंने उस झील में सांप को भी देखा फिर मुझे लगा कि ये पूरी रात हमारे साथ झील में ही था.''
श्वेता तिवारी ने ये भी बताया कि जब किसी शो की टीआरपी गिरने लगती थी तो एकता तिवारी कैसे एक्शन लेती थीं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में श्वेता ने कहा,
''हम एक हफ्ते का बैकअप लेकर चलते थे. यानी आने वाले हफ्ते के लिए सारे एपिसोड्स शूट होकर रेडी रहते थे. मगर कभी-कभी ऐसा होता था कि हम सेट पर पहुंचे, तो हमें बताया जाता था कि हमें कल के एपिसोड के लिए शूटिंग करनी है. जब एक बार मैंने पूछा कि कल के लिए क्यों शूट करना है? तो मुझे बताया गया कि सबकुछ फिर से शूट होगा. एकता ने कहा है कि लीड रोल अनुराग अगले एपिसोड में मर जाएगा. फिर मुझे नई स्क्रिप्ट दी गई. जिसमें लिखा था कि करवा चौथ का वो पूरा एपिसोड था और उसके बाद अपर्णा किरदार अनुराग को मार देता है.''
श्वेता ने कहा,
''एक सीन ऐसा भी था जिसमें अपर्णा का किरदार प्रेरणा को किडनैप कर लेती है. फिर एक रैंडम से बार में प्रेरणा की हमशक्ल माया मिलती है. जिसे प्रेरणा बनाकर लोगों से मिलवाया जाता है. मैंने पूछा कि क्या मेरा डबल रोल है. मुझे बार डांसर भी बनना है? फिर मैंने दोनों किरदारों के लिए शूट किया. मगर बाद में मुझे बताया गया कि ये दोनों किरदार एक ही हैं. आखिर-आखिर में ऐसे ट्विट्स एंड टर्न दिखाए गए.''
श्वेता आगे कहती हैं-
''ये सब कुछ सिर्फ TRP के लिए था. जब-जब भी एकता को लगता था कि TRP गिर रही है, तो वो कहती थीं मार दो किसी को. जब भी TRP, 32 से ज़्यादा नीचे जाती थी तो वो कहती थीं कि टीआरपी गिर रही है शो में किसी को मार दो.''
मगर श्वेता का मानना है कि उस ज़माने के डेली सोप आज के टीवी सीरियल्स से बहुत ज़्यादा बेहतर और अच्छे थे. उनका कहना है कि आज के सीरियल्स में कुछ भी असलियत जैसा नहीं लगता. आप किसी से भी कनेक्ट नहीं कर पाते. ख़ैर 'कसौटी ज़िंदगी की' टीवी पर चले कुछ लंबे प्रोग्राम्स में से एक रहा. जिसके करीब 1400 एपिसोड्स टेलीकास्ट किए गए. ये शो 2001 से शुरू होकर 2008 तक चला.
वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 AD' ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है