The Lallantop
Advertisement

सूरज बड़जात्या की फिल्म में लीड रोल करेंगी शरवरी वाघ

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रेम के किरदार में नज़र आएंगे.

Advertisement
sharvari wagh
फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है.
pic
गरिमा बुधानी
20 फ़रवरी 2025 (Published: 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Will Smith  ने 'हैनकॉक 2' का हिंट दे दिया?, Khushi-Ibrahim Ali की 'नादानियां' की रिलीज़ डेट आई, Sooraj Barjatya की फिल्म में लीड रोल करेंगी शरवरी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. विल स्मिथ ने 'हैनकॉक 2' का हिंट दे दिया?

हाल ही में विल स्मिथ कैनेडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर xQc की लाइव स्ट्रीम में आए और फैन्स के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बताया, "हैनकॉक 2 के लिए एक बहुत कूल आईडिया है लेकिन हमने अभी तक ये डिस्कस नहीं किया है." आगे उन्होंने कहा, "आपको एक छोट सी जानकारी देता हूं. इस फिल्म के लिए ज़ेन्डाया को अप्रोच किया गया है.

2. एक बार फिर साथ आएंगे क्ले डेन्ज़-विनी होल्ज़मैन

'माय सो कॉल्ड लाइफ' की क्रिएटर और एक्टर एक बार फिर साथ में कोलैबोरेट करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट का नाम है 'द एप्पलबॉम कर्स'. ये एक डिसफंक्शनल फैमिली की कहानी है. क्ले डेन्ज़ इसमें लीड रोल में हैं और विनी होल्ज़मैन इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगी और शो रनर होंगी.

3. खुशी-इब्राहिम की 'नादानियां' की रिलीज़ डेट आई, 

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स ने एक टीज़र के साथ ये डेट अनाउंस की है. टीज़र में 'कुछ कुछ होता है' वाली मिस ब्रिगेंज़ा यानी अर्चना पूरण सिंह भी  नज़र आईं.

4. गोवा में टैक्स फ्री हुई विकी कौशल की ‘छावा’

विकी कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. ये 200 करोड़ कमाने वाली इस साल की पहली फिल्म बन गई है. ये छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है. फिल्म को गोवा और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने अपने एक्स पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है.

5. 'मेरे हसबैंड की बीवी' की एडवांस बुकिंग शुरू

अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है. रिलीज़ वाले दिन फिल्म के टिकेट्स पर बाय वन गेट वन का ऑफर भी रहेगा.

6. सूरज बड़जात्या की फिल्म में लीड रोल करेंगी शरवरी

कुछ समय पहले खबर आई कि सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना प्रेम के किरदार में नज़र आएंगे. ये एक रोमांटिक फिल्म है. अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आयुष्मान के अपोज़िट फिल्म में लीड रोल के लिए शरवरी वाघ को साइन कर लिया गया है. फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होने वाली है.

वीडियो: YRF स्पाय यूनिवर्स में शामिल हुए बॉबी देओल, अगली फिल्म में भी विलन होंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement