The Lallantop
Advertisement

'महाभारत' में शकुनी मामा का रोल करने वाले एक्टर गुफी पेंटल का निधन

बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' पर गुफी ने एक्टर के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था.

Advertisement
gufi paintal, mahabharat, shakuni,
बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' में शकुनी के रोल में गुफी उर्फ सरबजीत पेंटल.
pic
श्वेतांक
5 जून 2023 (Updated: 5 जून 2023, 01:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर Sarabjeet Paintal नहीं रहे. उन्हें गुफी पेंटल के नाम से भी जाना जाता था. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनके भतीजे हितेन पेंटल ने इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि हार्ट फेल होने की वजह से गुफी का निधन हो गया. वो 79 साल के थे. उन्होंने 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'सुहाग' और 'दावा' जैसी फिल्मों में काम किया. मगर उन्हें पहचान मिली बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' से. इसमें उन्होंने शकुनी का किरदार निभाया था. उनके छोटे भाई कंवरजीत पेंटल हिंदी सिनेमा के चर्चित कॉमेडियंस में गिने जाते थे.

गुफी का जन्म पंजाब के तरण तारण में हुआ था. उसके बाद उनका परिवार दिल्ली में आकर बस गया. गुफी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. मगर तब उनके छोटे भाई कंवरजीत पेंटल फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे थे. गुफी अपने छोटे भाई की ही तरह 70 के दशक में बंबई चले गए. छोटे-मोटे काम करने शुरू किए. कभी मॉडलिंग का काम कर लिया. कभी फिल्मों पर असिस्टेंट डायरेक्टर लग गए. धीरे-धीरे उन्हें एक्टिंग के मौके मिलने लगे. मगर पब्लिक उन्हें कई बार उनके छोटे भाई के साथ कंफ्यूज़ कर देती थी. जैसे 1975 में आई फिल्म 'रफू चक्कर' में कंवरजीत ने सलीम नाम का किरदार निभाया था. मगर कई जगहों पर इस फिल्म में काम करने का क्रेडिट गुफी को दिया गया.

gufi paintal, mahabharat,
‘महाभारत’ में शकुनी के किरदार में गुफी पेंटल.

खैर, फिल्मों में कुछ खास पुख्ता काम नहीं मिल रहा था. ऐसे में गुफी टीवी की ओर गए. 1986 में डीडी नेशनल पर उनका पहला शो आया 'बहादुर शाह ज़फर'. इसके बाद उन्हें बी.आर. चोपड़ा की 'महाभारत' में काम करने का मौका मिला. इस टीवी शो पर वो एक्टर के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर रहे थे. साथ में प्रोडक्शन डिज़ाइनर की भी ज़िम्मेदारी दी गई थी. इस शो में गुफी पेंटल ने मामा शकुनी का रोल किया था. जो उनकी पहचान की मजबूत वजह बना. इसी शो में उनके भाई कंवरजीत पेंटल ने भी 'शिखंडी' का रोल किया था.

गुफी ने 'सुहाग' फिल्म में अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था. उनकी आखिरी फिल्म थी 2014 में आई 'सम्राट एंड कंपनी'. इसमें उन्होंने दिनेश दास नाम के फैमिली लॉयर का रोल किया था. इसी साल उन्होंने मलयालम फिल्म ‘अंधेरी’ में भी काम किया था. उनका आखिरी टीवी शो था, स्टार प्लस पर आने वाला 'जय कन्हैया लाल की'.

gufi paintal,
मलयालम फिल्म ‘अंधेरी’ के एक सीन में गुफी पेंटल.

गुफी पेंटल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें किडनी और दिल की बीमारी थी. जब उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई, तब 31 मई को उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टी-स्पेशैलिटी हॉस्पिटल (Bellevue Multispecialty Hospital) में भर्ती करवाया गया. 5 मई की सुबह 9 बजे हार्ट फेल होने की वजह से उनकी डेथ हो गई. वो मुंबई में अपने बेटे और बहू के साथ रहते थे.

वीडियो: फिल्म 'शोले' के सूरमा भोपाली एक्टर जगदीप नहीं रहे

Advertisement