The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh Khans chamatkar writer lilliput reveled why he never meets srk

लिलिपुट ने शाहरुख के करियर को चमकाने वाली फिल्म लिखी, मगर उनसे कभी मिल क्यों नहीं पाए?

Lilliput ने Shahrukh Khan के साथ-साथ Karan Johar पर भी बात की. बताया, करण उनसे क्यों नाराज़ हैं.

Advertisement
shahrukh khan liliput
लिलिपुट ने शाहरुख खान की फिल्म के डायलॉग्स लिखे थे.
pic
मेघना
14 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 04:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जाने-माने एक्टर एम.एम. फारुखी उर्फ लिलिपुट पिछले दिनों हमारे खास प्रोग्राम GITN में आए थे. जहां उन्हें अपने लंबे करियर समेत इंडस्ट्री के कई मुद्दों पर बात की. लिलिपुट ने 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ में दत्ता त्यागी में काम किया था. लिलिपुट ने Shahrukh Khan की फिल्म 'चमत्कार' के डायलॉग्स भी लिखे थे. उन्होंने शाहरुख पर बात भी की.

लिलिपुट ने बताया कि उन्होंने भले ही शाहरुख खान के लिए फिल्म लिखी हो, मगर उनकी मुलाकात शाहरुख से कभी नहीं हुई. जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा,

''राजीव मेहरा फिल्म के सेट पर कभी राइटर्स को नहीं बुलाते थे. हम जो देते थे वो फाइनल होता था. जितना जो कुछ करना है शूट से पहले कर लो. उसके बाद शूटिंग शुरू होती थी.''

'चमत्कार' फिल्म साल 1992 में आई थी. जिसे राजीव मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में उर्मिला मातोंडकर और नसीरुद्दीन शाह थे. पिक्चर ने ठीक-ठाक कमाई की. टीवी पर प्रसारित होने के बाद ये फिल्म समय के साथ कल्ट हो गई. इसमें शाहरुख के रोल को, उनकी एक्टिंग को खूब पसंद आया.

लिलिपुट ने करण जौहर पर भी बात की. बताया कि उन्होंने कई बार करण जौहर से बात करने की कोशिश की मगर उनकी बात नहीं हो पाई. दरअसल लिलिपुट ने एक शो लिखा था दूरदर्शन के लिए. जिसका नाम था इंद्रधनुष. इसी शो से करण जौहर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. लिलिपुट बताते हैं-

''करण जौहर मेरे टच में नहीं हैं. उसने अपनी बुक में मेरा ज़िक्र किया है कि जब वो 'इंद्रधनुष' में काम कर रहा था तो उसमें उसके किरदार से थोड़ा सा लड़कियों वाला जेस्चर आता था. तो मैंने उसको टोक दिया था. उसको इस बात का बहुत बुरा लगा था. मैंने उससे दो-चार बार बात करने की कोशिश भी की. मगर उसने कोई जवाब  नहीं दिया.''

लिलिपुट ने इसके अलावा अपनी सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर', दूरदर्शन पर आने वाले सबसे पॉपुलर शो 'देख भाई देख' के किरदार और तमाम निभाए यादगार रोल्स पर भी चर्चा की.  

वीडियो: 'मिर्ज़ापुर' और 'साबरमती रिपोर्ट' वाले विक्रांत मैसी ने फिल्मों से लिया संन्यास, लोग क्या बोले?

Advertisement