The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की फिल्म 'जवान' के गाने की शूटिंग से लीक हुई फोटोज़ और वीडियोज़

शाहरुख ने गेट वे ऑफ इंडिया के सामने अरेबियन सीन में ये गाना शूट किया है. वीडियो में लोगों ने एक और बड़ी बारीक बात नोटिस की है.

Advertisement
shahrukh khan, jawan, leaked, song,
'जवान' के गाने की शूटिंग के दौरान क्रू के साथ शाहरुख खान. दूसरी फोटो इस गाने की शूटिंग की है.
pic
श्वेतांक
12 अप्रैल 2023 (Updated: 12 अप्रैल 2023, 06:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan की शूटिंग से फिर से कुछ फोटोज़ लीक हो गई हैं. वैसे तो पिक्चर की शूटिंग ऑलमोस्ट पूरी हो चुकी है. पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख मुंबई में फिल्म के दो गाने शूट करेंगे. एक Nayanthara के साथ औरन एक Deepika Padukone के साथ. इसी गाने की शूटिंग से कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ लीक हुई हैं.

शाहरुख जो गाना जेट्टी पर शूट कर रहे हैं, उसका नाम ‘दिल तेरे संग जोड़ियां’. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. इस गाने को मुंबई के कई लोकेशंस पर शूट किया जा रहा है. ये जो वीडियो आया है, ये गेटवे ऑफ इंडिया के सामने अरेबियन सी का है. इसमें शाहरुख और नयनतारा फेरी के छत पर शूट कर रहे हैं. कुछ खुराफाती लोगों ने ये भी नोटिस कर लिया कि इस गाने में नयनतारा ने भी ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी है. 

 

यहां से और वीडियो आया है, जिसमें शाहरुख क्रू मेंबर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं- 

‘जवान’ के सॉन्ग शूट लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी बाहर आई हैं- 

shahrukh khan, jawan,
इस फोटो में शाहरुख फिल्म की क्रू के लोगों के साथ दिख रहे हैं.

इससे पहले भी शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस गाने को कुछ दिनों पहले बैलर्ड एस्टेट (Ballard Estate) पर शूट किया जा रहा था. यहां से भी शाहरुख और फराह खान की फोटो आई थी. बताया जा रहा है कि इस गाने को फराह ने ही कोरियोग्राफ किया है.

दूसरा लोकेशन है बांद्रा-वर्ली सी लिंक. फराह खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने पिक्चर क्रेडिट दिया DOP जी.के. विष्णु को. जो कि 'जवान' के सिनेमैटोग्राफर हैं. इससे पहले एटली डायरेक्टेड 'मर्सल' और 'बिगिल' जैसी फिल्मों की भी सिनेमैटोग्राफी कर चुके हैं. इससे ये साफ हो गया कि फराह ने वो फोटो 'जवान' से गाने की शूटिंग लोकेशन पर ही खिंचवाई थी. बांद्रा-वर्ली सी लिंक से ही एक फैन ने डायरेक्टर एटली के साथ फोटो शेयर की.

इसके अलावा 2-3 अप्रैल को शाहरुख YRF स्टूडियोज़ में भी एक गाने की शूटिंग करते स्पॉट किए गए थे. खैर, 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और दीपिका पादुकोण जैसी एक्टर्स नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा ये भी कहा गया कि अल्लू अर्जुन ने भी चोरी-छुपे शाहरुख की फिल्म के लिए कैमियो शूट कर लिया है. मगर ये खबर कितनी सही है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. 'जवान' 2 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: 'जवान' से शाहरुख का 6 सेकंड का सीन लीक हुआ, पब्लिक बोली पठान को खा जाएगी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement