The Lallantop
Advertisement

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में साथ डांस करते दिखे शाहरुख, सलमान, आमिर

10 साल बाद स्टेज पर साथ दिखे Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan. इससे पहले 2014 में 'आप की अदालत' में साथ दिखाई दिए थे.

Advertisement
Anant Ambani-Radhika Merchant Shahrukh Khan, Salman Khan , Aamir khan
अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी आने वाली 12 जुलाई 2024 को होनी है. इससे पहले तीन दिन के इस प्री-वेडिंग फंक्शन को इंटरनेशनल लेवल का बना दिया गया है.
pic
मेघना
3 मार्च 2024 (Updated: 3 मार्च 2024, 01:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anant Ambani-Radhika Merchant के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तीनों खान एक बार फिर से साथ स्टेज करते दिखाई दिए. Shahrukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan ने ना सिर्फ एक साथ डांस किया बल्कि एक-दूसरे की टांग भी खींची. तीनों ने RRR के गाने 'नाटु-नाटु' पर डांस करके महफिल लूट ली. इससे पहले ये तीनों खान एक साथ एक स्टेज पर 2014 में देखे गए थे. जब टीवी के फेमस शो 'आप की अदालत' के 21 साल पूरे हुए थे.

सोशल मीडिया पर इस प्री-वेडिंग फंक्शन के बहुत सारे वीडियोज़ घूम रहे हैं. जिसमें सलमान, शाहरुख और आमिर अपने-अपने हुक स्टेप्स पर डांस कर रहे हैं. दरअसल बैकग्राउंड में 'नाटु-नाटु' गाना बज रहा था. शाहरुख और आमिर, सलमान को इसका हुक स्टेप करना सिखाते हैं. मगर सलमान झल्लाकर अपना 'जवानी फिर ना आए वाला' हुक स्टेप करने लगते हैं. फिर शाहरुख और सलमान भी उनका स्टेप फॉलो करने लगते हैं.

इसके बाद आमिर खान, 'रंग दे बसंती' के गाने 'अपनी तो पाठशाला' वाला स्टेप करने लगते हैं. शाहरुख भी अपने हुक स्टेप पर नाचने लग जाते हैं. हालांकि बाद में तीनो ही 'नाटु-नाटु' पर डांस करते हैं. पहले आप ये सारे वीडियोज़ देखिए-

शाहरुख खान ने स्टेज पर सोलो परफॉर्मेंस भी दिया. अपनी फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर भी नाचते दिखे. स्टेज पर उनके साथ वरुण धवन और रणवीर सिंह भी नज़र आ रहे हैं. ये सारे ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक साथ तीनों खान को देख लोग कह रहे हैं कि ये नया इतिहास बन गया है.

 

इसी प्री-इवेंट से शाहरुख खान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शाहरुख स्टेज पर 'जय श्री राम' बोलते नज़र आए. स्टेज पर अंबानी फैमिलीज़ को बुलाने से पहले शाहरुख उनका इंट्रोडक्शन देते हैं. जिसकी शुरुआत में वो जय श्री राम भी बोल रहे हैं. शाहरुख, सलमान, आमिर के अलावा अक्षय कुमार का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो डांस के साथ गाना गा रहे हैं.  

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तीनों खान के साथ राम चरण भी डांस करते दिख रहे हैं. चारों एक साथ ‘नाटु-नाटु’ पर नाचते नज़र आ रहे हैं. 

दिलजीत दोसांझ के साथ भी शाहरुख ने स्टेज शेयर किया. दिलजीत के गाने पर सुहाना खान, नव्या नंदा नवेली, अनन्या पांडे और शनाया कपूर भी नाचती दिखाई दे रही हैं. प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख ने कुछ-कुछ इवेंट्स भी होस्ट किए. अंबानीज़ फैमिलीज़ की परफॉर्मेंस से पहले उन्होंने सभी का इंट्रोडक्शन करवाया और स्टेज पर बुलाया. इसके पहले हॉलीवुड सिंगर रिहाना के कुछ वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे. जिसमें वो जाह्नवी कपूर के साथ नाचती दिखाई दे रही थीं.

अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी आने वाली 12 जुलाई 2024 को होनी है. इससे पहले तीन दिन के इस प्री-वेडिंग फंक्शन को इंटरनेशनल लेवल का बना दिया गया है. जामनगर में हुए इस इवेंट में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत ली है. मार्क जुकरबर्ग से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तक. सभी इस फंक्शन का हिस्सा बने हैं. इसके अलावा इंडिया के कई बड़े नेता, राजनेता और खेल जगत के दिग्गजों ने इस फंक्शन में हिस्सा लिया है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement