"...और मैंने देखा शाहरुख खान सेट पर पोछा लगाने लगे!"
‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके फारुख कबीर ने सुनाए शाहरुख खान से जुड़े अनसुने किस्से.

Shahrukh Khan के स्टारडम की चमक दुनिया देख रही है. मगर गिने-चुने लोग हैं, जिन्होंने सेट पर शाहरुख खान को ऐसे काम करते भी देखा है, जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता. ऐसे ही कुछ अनसुने किस्से Director Faruk Kabir ने सुनाए. साल 2000 में वो शाहरुख की फिल्म Phir Bhi Dil Hai Hindustani पर असिस्टेंट डायरेक्टर थे. पिछले दिनों वो Lallantop Cinema के ख़ास कार्यक्रम Cinema Adda में आए थे. यहां उन्होंने अपने करियर और जीवन के साथ शाहरुख खान के बारे में भी बात की.
फारुख कबीर ने कहा,
“शाहरुख भाई के साथ जो भी काम करता है, उसको पहले तो इस बात की शर्मिंदगी होती है कि शाहरुख के मुकाबले वो खुद बहुत कम काम कर रहा है. क्योंकि शाहरुख भाई इतना काम करते हैं. काम करने से मतलब वो सेट पर जब आते हैं, तो वो उसी पल में रहते हैं. शाहरुख खान सेट पर आने के बाद कहीं और नहीं रहता है. वो अपनी उसी दुनिया में लगा रहता है. एक्टर के साथ, डायरेक्टर के साथ. कोई जूनियर आर्टिस्ट पीछे कुछ ग़लत कर रहा होगा, तो उसको भी जाकर समझा देंगे प्यार से. और ये सब चीज़ वो बड़े प्यार से करते हैं. ये नहीं कि एटिट्यूड देकर कह रहे हैं, या डांट रहे हैं लोगों को. उनका जो बड़प्पन है, दूसरे इंसान के साथ व्यवहार में जो विनम्रता वो बरतते हैं, वो अद्भुत है.”
‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ के सेट पर शाहरुख पोछा क्यों लगा रहे थे, इस बारे में फारुख़ ने कहा,
“एक बार ऐसा था कि सेट पर लंच ब्रेक खत्म हो गया था. लोग धीरे-धीरे सेट पर लौट रहे थे. मैं वहीं कोने में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था. मैंने देखा कि शाहरुख भाई अपने मेकअप वाले के साथ सेट पर आ गए हैं. ‘आय एम द बेस्ट…’ गाने की शूटिंग चल रही थी. एक शॉट में उन्हें घुटनों पर आकर फर्श पर फिसलते हुए आगे जाना था.”
शूटिंग शुरू होने से पहले जब सेट खाली था, तब शाहरुख अपने सीन की रिहर्सल करने आ गए. फारुख ने कहा,
“टेक से पहले वो रिहर्सल कर रहे थे. मगर वो स्लाइड नहीं कर पा रहे थे क्योंकि फर्श चिकना नहीं था. वहीं बाजू में प्रोडक्शन वालों की बाल्टियां और मॉप रखे हुए थे. शाहरुख भाई ने पोछा उठाया और ज़मीन पोछने लग गए. मैंने दूर से उन्हें देखा. मैं भागा. दूसरा मॉप उठाया और उनके साथ पोछा लगाने लगा. यूनिट के वहां आने से पहले ही वो ये करने लगे. ये नहीं कि वो रुके हुए हैं. सब रेडी रखो, फिर मैं आऊंगा. उनका खाना खत्म हो गया. यूनिट का खाना तब भी चल रहा था, इसलिए वो ही पोछा लगाने लगे. जब तक यूनिट सेट पर पहुंची शाहरुख भाई ने रिहर्सल करके समझ लिया था कि ये टेक कैसे करना है.”
बहरहाल, फारुख कबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अजय देवगन स्टारर शॉर्ट फिल्म ‘द अवेकनिंग’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ‘अल्लाह के बंदे’ से उन्हें फेम मिला. 2020 में उन्होंने ‘खुदा हाफिज़’ डायरेक्ट की. हालिया काम की बात करें, तो उनकी सीरीज़ ‘सलाकार’ जियो हॉटस्टार पर 8 अगस्त को रिलीज़ हुई.
वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है