बिटिया की फिल्म में शाहरुख खान क्या रोल करने वाले हैं, पूरी कहानी बाहर आ गई
सुहाना और शाहरुख की ये फिल्म OTT पर नहीं, सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Suhana Khan की पहली फिल्म The Archies 07 दिसम्बर 2023 को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. उसके बाद उनकी अगली फिल्म होगी सिनेमाघरों के लिए. यहां वो अपने पिता Shah Rukh Khan के साथ नज़र आएंगी. बीते जून में इस फिल्म को लेकर खबर आई थी. बताया जा रहा था कि इसे सुजॉय घोष बनाने वाले हैं. ये एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी. उस रिपोर्ट के मुताबिक फुटेज के मामले में शाहरुख का रोल ‘डियर ज़िंदगी’ जितना होगा. बाकी उनका रोल किस बारे में होगा, उसे लेकर कोई डिटेल बाहर नहीं आई थी. अब शाहरुख के रोल को लेकर अपडेट आया है.
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,
सुजॉय की फिल्म स्पाई थ्रिलर होने वाली है. सुहाना एक जासूस के लीड रोल में दिखेंगी. हर जासूस को एक हैंडलर की ज़रूरत होती है और गेस कीजिए कि सुहाना का हैंडलर कौन होगा? वो शाहरुख होंगे. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है.
बेसिकली हैंडलर वो होता है, जो जासूस या एजेंट की मिशन के दौरान मदद करता है. जैसे ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की फिल्में याद कीजिए. वहां मिशन पर भागदौड़ टॉम क्रूज़ का कैरेक्टर इथन हंट करता है. लेकिन उसके पीछे एक पूरी टीम होती है, जो लगातार उसकी मदद करती है. यही लोग उसके हैंडलर हैं. खैर पहले खबरें चल रही थीं कि शाहरुख इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं. फिर कहा गया कि उनका एक्स्टेंडेड कैमियो होगा. हालांकि अब बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का अच्छा-खासा रोल होने वाला है. उनका किरदार कहानी और सुहाना दोनों के लिहाज़ से अहम होने वाला है.
फिल्म पर काम शुरू हो चुका हो चुका है. इसे ‘कहानी’ बनाने वाले सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. रेड चिलीज़ और सुजॉय घोष लंबे समय से कॉन्टैक्ट में हैं. सुजॉय ने उनके लिए ‘बदला’ बनाई. उसके बाद सुजॉय की बेटी दिया अन्नपूर्णा घोष ने ‘कहानी’ की स्पिन ऑफ ‘बॉब बिस्वास’ बनाई. रेड चिलीज़ ने ही इस फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था. ‘बॉब बिस्वास’ सीधा ज़ी5 पर रिलीज़ हुई थी.
बाकी सुहाना के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘द आर्चीज़’ और शाहरुख वाली फिल्म के ही नाम हैं. दूसरी ओर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ रिलीज़ को तैयार है. उसके बाद वो ‘टाइगर 3’ में भी नज़र आएंगे. जहां उन्होंने सलमान के साथ एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया था. फिर उनकी अगली रिलीज़ ‘डंकी’ होगी. साल 2024 में वो ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है.