The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan's Om Shanti Om had cameos from Aamir Khan, Dev Anand, Fardeen Khan, but why they didn't appear

'ओम शांति ओम' के 'दीवानगी' गाने में 40 एक्टर होने थे, दिखे सिर्फ 31; बाकी 9 कौन थे और क्यों नहीं आए?

एक बड़े एक्टर ने झूठ बोला, तीन बड़े एक्टर शादी में व्यस्त थे, एक एक्ट्रेस प्रेगनेंसी की समस्याओं से जूझ रही थी और एक एक्टर तो अरेस्ट ही हो गया.

Advertisement
aamir khan om shanti om shah rukh khan
शाहरुख ने वादा किया था कि वो दिलीप कुमार और साइरा बानू को ज़रूर लाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
pic
यमन
20 जुलाई 2023 (Updated: 20 जुलाई 2023, 01:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2007. Farah Khan ने ऐसा कारनामा किया जिसकी कल्पना बहुत लोग नहीं कर पाते. वो पूरे Bollywood को एक छत के नीचे ले आईं. ये बात आज के समय में आइरॉनिकल लगती है, जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एकजुटता पर सवाल उठते हैं. खैर Shah Rukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म में ‘दीवानगी दीवानगी’ गाना था. उस गाने में 31 एक्टर्स नज़र आए. रेखा, धर्मेंद्र, जीतेंद्र से लेकर संजय दत्त, विद्या बालन, जूही चावला, काजोल और शिल्पा शेट्टी जैसे स्टार्स एक साथ नज़र आए. वाकई मैजिकल मोमेंट था. एक पॉइंट पर सलमान और शाहरुख गले मिलते दिखते हैं. तीसरे स्टार की एंट्री होने वाली है. लोगों को लगता है कि खान तिकड़ी पहली बार किसी फिल्म में साथ दिखेगी. तीनों खान दिखते हैं मगर वो सलमान, शाहरुख और आमिर नहीं. बल्कि सैफ अली खान थे. ओरिजनली ये कैमियो आमिर को लेकर ही प्लान हुआ था. लेकिन वो नहीं आए.      

बहुत कम लोग जानते हैं कि गाने में सिर्फ इतने ही एक्टर नहीं होने वाले थे. फराह का प्लान इससे भी बड़ा था. वो 40 एक्टर्स को एक जगह जमा करने वाली थीं. इसमें आमिर समेत अमिताभ बच्चन, देव आनंद, दिलीप कुमार, सायरा बानो और फरदीन खान होने वाले थे. फिर ये लोग क्यों नहीं आए? फराह ने फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में बताया,

आमिर खान ने मुझे लंबा भाषण दिया कि कैसे वो ‘तारे ज़मीन पर’ एडिट कर रहे हैं और कहा कि अगर वो एक घंटे के लिए भी आते हैं तो उनकी फिल्म तीन महीने डिले हो जाएगी. 

फराह बताती हैं कि ये असली वजह नहीं थी. आमिर झूठ बोल रहे थे. कुछ समय बाद वो आमिर से मिलीं. तब आमिर ने बताया कि वो बस आना नहीं चाहते थे, इसीलिए नहीं आए. फराह ने देव आनंद से बात की. लेकिन उन्होंने अपने अंदाज़ में मना कर दिया. कहा कि मैं सिर्फ लीड रोल करता हूं, कैमियो नहीं. फराह ने थैंक यू कहा और आगे बढ़ीं. वो बताती हैं कि फरदीन खान भी गाने में दिखने वाले थे. वो गाने की शूटिंग के लिए दुबई से इंडिया आ रहे थे. लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस वजह से वो सेट पर पहुंच ही नहीं सके. 

शाहरुख खान ने खुद से दो लोगों को लाने की ज़िम्मेदारी उठाई थी – दिलीप कुमार और सायरा बानो. फराह बताती हैं कि शाहरुख को पूरा भरोसा था कि वो उन दोनों को ले आएंगे. फराह रोज़ उनसे स्टेटस पूछती और शाहरुख कहते कि बस कल अपने साथ ले आऊंगा. लेकिन ये कल कभी आया ही नहीं. फराह गाने को ज़्यादा डिले नहीं कर सकती थीं. इसलिए उन्हें बिना दिलीप कुमार और सायरा बानो के आगे बढ़ना पड़ा. रवीना टंडन प्रेगनेंसी इश्यूज से जूझ रही थीं. वो भी नहीं आ पाई. रही बात अमिताभ बच्चन की, तो वो अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के कामों में लेकर व्यस्त थे, जो उसी हफ्ते होनी थी. इस वजह से वो तीनों ही शूटिंग के लिए नहीं आ पाए थे.     

और इस तरह इस गाने में 40 की जगह 31 सितारे ही नज़र आए. 

वीडियो: मैटिनी शो: फराह खान ने ओम शांति ओम के एक गाने में पूरे बॉलीवुड को कैसे इकट्ठा कर दिया?

Advertisement