The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan and Suhana Khan starrer The King movie postponed indefinitely due to this reason

'द किंग' बंद हो गई, सुहाना को सलाह पिता शाहरुख खान की फिल्मों से अलग प्रोजेक्ट्स चुनें

Suhana Khan को Shahrukh Khan की फिल्मों से दूर रखने की प्लानिंग चल रही है. आइडिया ये है कि सुहाना अपना करियर शाहरुख की बदौलत आगे न बढ़ाएं.

Advertisement
Shah Rukh Khan, Suhana Khan,
शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'द किंग' टल गई.
pic
अविनाश सिंह पाल
1 फ़रवरी 2024 (Updated: 1 फ़रवरी 2024, 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Suhana Khan एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे थे. इस फिल्म को The King नाम से बुलाया जा रहा था. अगले कुछ दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर इस फिल्म को रोक दिया गया. दोबारा कब चालू होगी, होगी भी या नहीं, इस पर क्लैरिटी नहीं है. जूम की एक रिपोर्ट में बताया गया कि सुहाना खान को शाहरुख खान की फिल्मों से दूर रखने की प्लानिंग चल रही है. आइडिया ये है कि सुहाना अपना करियर शाहरुख की बदौलत आगे न बढ़ाएं.   

'जूम टीवी' ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनने वाली ये फिल्म अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है. हो सकता है कि ये फिल्म डिब्बाबंद हो गई हो. रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. क्योंकि अभी शाहरुख अपने करियर के टॉप पर चल रहे हैं. वहीं सुहाना ने ‘द आर्चीज़’ से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की. जिसमें उनके काम की आलोचना हुई. इसलिए कोशिश है कि सुहाना और शाहरुख के प्रोजेक्ट्स आपस में मिक्स न हों. सुहाना को मशविरा मिला कि वो ऐसे प्रोजेक्ट्स ढूंढें जिससे शाहरुख खान न जुड़े हों. इस स्टोरी का एक एंगल ये है कि शाहरुख खान ‘द किंग’ से पहले एक बड़ी कॉमर्शियल पिक्चर में काम करना चाहते हैं.  

‘द किंग’ नाम से प्लान हुई ये फिल्म स्पाय थ्रिलर बताई जा रही थी. मगर अब कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शाहरुख और सुहाना की ये फिल्म ‘काबुलीवाला’ कहानी पर आधारित थी. जिसे थोड़े मॉडर्न तरीके से बनाया जाना था. अब पब्लिक को शाहरुख खान की अगली फिल्म का इंतज़ार है. खबरें हैं कि उन्होंने अब तक कुछ साइन नहीं किया है. हालांकि वो लगातार देश के अलग-अलग फिल्ममेकर्स की स्क्रिप्ट सुन रहे हैं. जब शाहरुख ने ब्रेक लिया था, तब खबर चली थी कि ‘द फैमिली मैन’ फेम राज एंड डीके की जोड़ी ने उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाई है. शाहरुख को कहानी पसंद भी आई थी. मगर तब शाहरुख ने राज एंड डीके की फिल्म की बजाय ‘पठान’ और ‘जवान’ में काम करना चुना. अब खबर आ रही है कि राज एंड डीके फिर से अपनी स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख के पास पहुंचे हैं. इस बार कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया है. ताकि वो शाहरुख के मेगा-स्टारडम को सूट करे. अब देखना है कि शाहरुख इस बार वो फिल्म करने को तैयार होते हैं या नहीं. 

इसके अलावा ये भी सुनने को मिल रहा है कि शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट एक फिल्म प्लान कर रही है. इसमें शाहरुख खान और KGF फेम यश साथ आ सकते हैं. मगर ये खबर कितनी पुख्ता है, ये कह पाना मुश्किल है. यश का लाइन-अप पैक है. वो गीतू मोहनदास की ‘टॉक्सिक’ में काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण का रोल करने जा रहे हैं. उनके इस शेड्यूल में शाहरुख वाली फिल्म फिट होती नज़र नहीं आ रही. फिलहाल शाहरुख की सिर्फ एक फिल्म कंफर्म है, वो है ‘टाइगर वर्सज़ पठान’.

Advertisement