The Lallantop
Advertisement

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म माहौल में एक्शन का धुआं भर देगी

संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म में कुछ ऐसी एक्शन तकनीक इस्तेमाल होंगी, जो इससे पहले कभी नहीं हुई हैं. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होने वाली है.

Advertisement
sanjay dutt and tiger shroff
पहली बार दोनों ऐक्टर एक साथ काम कर रहे हैं
pic
अनुभव बाजपेयी
22 सितंबर 2023 (Published: 01:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिरोज नाडियाडवाला की इस समय पांचों उंगलियां घी में हैं. 'वेलकम टू दी जंगल', 'हेराफेरी 3' और 'आवारा पागल दीवाना 2' आएंगी ही. इसके अलावा वो एक और पिक्चर प्रोड्यूस करने वाले हैं. इसमें संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होने वाली है.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फिल्म का नाम होगा 'मास्टर ब्लास्टर'. ये एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. इसमें म्यूजिक का भी तड़का लगेगा. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन के एडवांस स्टेज पर है. जल्द ही इसके फ्लोर पर जाने की सम्भावना है. यानी जल्द ही फिल्म का शूट शुरू होने की सम्भावना बताई जा रही है.

फिल्म मुख्यतः हांगकांग, मकाऊ और चीन में शूट होगी. इसमें लॉस एंजिलस और चीन का एक्शन-टेक्निकल क्रू काम करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में कई नए तकनीकी नवाचार देखने को मिलेंगे. और ऐसा सिनेमा इतिहास में पहली बार होगा. बॉलीवुड हंगामा ने जो खबर छापी है, इसके अनुसार 'मास्टर ब्लास्टर' के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेंगे.  दोनों हैंड कॉम्बेट और प्राचीन हथियार चलाना भी सीखेंगे. कुछ शाओलिन मॉन्क्स उनको इसकी ट्रेनिंग देंगे.

ये पढ़ें: 'गदर 2' के बाद अब संजय दत्त की 'खलनायक' का सीक्वल बनेगा?

संजय दत्त ने जैकी श्रॉफ के साथ कई फिल्मों में काम किया है. 'खलनायक' जैसी सुपरहिट मूवी में भी दोनों साथ दिखे थे. एक फिल्म और बन रही है 'बाप'. इसमें भी जैकी और संजय दत्त हैं. अब ये पहला मौका है कि संजय दत्त अपने पुराने को-स्टार जैकी के बेटे के साथ काम करेंगे. संजय अभी फिलहाल बहुत सारी फ़िल्में कर रहे हैं. उनके हिस्से 'लियो', 'बाप', 'वेलकम 3', 'केडी-द डेविल' समेत करीब आठ से नौ फ़िल्में हैं. हाल ही में उन्होंने 'जवान' में काम किया है. राम जन्मभूमि केस पर भी उनकी सनी देओल के साथ एक फिल्म आने वाली है. इसमें वो वकील बनेंगे.

'मास्टर ब्लास्टर' से इतर टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' आने को है. अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' भी लाइन्ड अप है. एक जगन शक्ति का प्रोजेक्ट भी वो कर रहे हैं. इसका अभी नाम नहीं तय है. फिलहाल संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ एक साथ दिखेंगे, वो भी पहली बार. फिल्म में एक्शन भरपूर होगा. कॉमेडी भी होगी. लेकिन इन सब चीज़ों को ऑपरेट कौन करेगा? इसकी जानकारी अभी नहीं है. कहने का मतलब है फिल्म के डायरेक्टर और राइटर का कोई अंदाज़ा नहीं है. जब कोई ऑफिशियल जानकारी आएगी, तो हम आपको ज़रूर बताएंगे.

वीडियो: शाहरुख खान की जवान में थलापती विजय, अल्लू अर्जुन और संजय दत्त तीनों के कैमियो होंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement