The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Gadar 2, Jailer and OMG 2 collection to Sanjay Dutt's Khalnayak's sequel update

'गदर 2' के बाद अब संजय दत्त की 'खलनायक' का सीक्वल बनेगा?

सुभाष घई ने हिंट दिया कि वो 'खलनायक' का सीक्वल बनाएंगे.

Advertisement
Sanjay Dutt
डायरेक्ट सुभाष घई ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बयान दिया.
pic
मेघना
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 04:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

1. ज़ैक स्नाइडर की 'रेबेल मून' का फर्स्ट लुक आया

ज़ैक स्नाइडर की अगली फिल्म 'रेबेल मून' का फर्स्ट लुक आ चुका है. इस साइंस फिक्शन फिल्म का 15 सेकेंड का टीज़र ट्रेलर आया है. जिसमें सोफिया बोटेला का किरदार दिख रहा है. इसे 22 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

2. 'जेलर' ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए कमाए  हैं

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' धांसू कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे मंडे को 7 करोड़ रुपए कमाए. वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच चुका है.

3. दूसरे सोमवार को 'गदर 2' की रफ्तार में आई कमी

'गदर 2' की दूसरे सोमवार की कमाई डबल डिजिट ही रही लेकिन तुलनात्मक रूप से इसकी कमाई की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. सनी देओल की इस मूवी ने 11वें दिन 13.5 करोड़ रुपए कमाए. मूवी ओवरऑल 388.6 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

4. दूसरे सोमवार को OMG 2 ने 3.6 करोड़ रुपए कमाए

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे मंडे को करीब 3.6 करोड़ रुपए कमाए. मूवी का इंडिया में कलेक्शन 120.27 करोड़ रुपए का हो गया है.

5. 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' का ट्रेलर आ गया है

अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी की फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' का ट्रेलर आ गया. फिल्म में अनुष्का शेफ बनी हैं. वहीं नवीन ने कॉमेडियन का रोल निभाया है. इसकी रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.

6. मैक्सिको में रिलीज़ होने वाली पहली हिंदी फिल्म 'गदर 2'

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बढ़िया कमाई तो कर ही रही है, साथ ही इसने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. 'गदर 2' पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसे मैक्सिको की सिटी मॉनटेरी में रिलीज़ किया गया है.

7. संजय दत्त की 'खलनायक' का सीक्वल बनेगा?

'गदर 2' की सक्सेस के बाद अब बड़ी फिल्म के सीक्वल की बात हो रही है. 'खलनायक' की री-रिलीज़ के बारे में बताते हुए सुभाष घई ने हिंट दिया कि वो 'खलनायक' का सीक्वल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों ने 'खलनायक' के बल्लू बलराम को बहुत पसंद किया था. इसके सीक्वल को लेकर अक्सर सवाल होते हैं तो आप लोगों को जल्द ही कुछ बड़ा सुनने को मिलेगा. जिसमें संजय दत्त के साथ कई नए सितारे होंगे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' का बज़ 'गदर 2', OMG 2 के आगे कम पड़ा, मेकर्स रास्ता सुझा लाए

Advertisement