The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sandeep Reddy Vanga to start Animal Park after finishing Prabhas Spirit

'वांगा' फैनबॉयज़ के लिए बड़ी खबर! पता चल गया 'एनिमल पार्क' कब बनेगी

Sandeep Reddy Vanga इन दिनों Prabhas स्टारर Spirit की तैयारी में जुटे हैं. अभी तक सुनने को मिल रहा था कि 'स्पिरिट' के बाद वो Allu Arjun की फिल्म पर काम शुरू करेंगे. हालांकि नए अपडेट में दूसरी ही कहानी पता चली है.

Advertisement
Sandeep Reddy Vanga, Animal Park, Ranbir Kapoor, Prabhash, Spirit, Allu Arjun,
वांगा, 'एनिमल पार्क' के अलावा प्रभास और अल्लू अर्जुन के साथ भी फिल्में बनाने वाले हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
29 मार्च 2024 (Published: 12:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की पिछली फिल्म Animal ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. अब फिल्म ओटीटी पर भी आ चुकी है. उससे पूरी तरह फारिग हो जाने के बाद वांगा ने Prabhas के साथ Spirit पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क चालू है और दिसंबर से फिल्म का शूट शुरू हो सकता है. अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि प्रभास की 'स्पिरिट' के बाद वो Allu Arjun की फिल्म में जुटेंगे लेकिन हालिया अपडेट से दूसरी कहानी पता चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्पिरिट’ के बाद Animal Park पर काम शुरू किया जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ Rashmika Mandanna और Triptii Dimri नज़र आएंगी.

पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ‘स्पिरिट’ से फ्री होने के बाद 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू होगा. सोर्स के हवाले से लिखा गया-

संदीप ने 'एनिमल पार्क' की स्क्रिप्ट पर अभी से ही काम शुरू कर दिया है. फिल्म की बेसिक स्क्रिप्ट पर काम जारी है. 'एनिमल पार्क' में कई कैरेक्टर 'एनिमल' वाले होंगे. जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदन्ना और तृप्ति डिमरी शामिल हैं. फिल्म में उपेंद्र लिमये भी स्ट्रॉन्ग रोल में दिखेंगे. सभी कैरेक्टर्स की जर्नी को लिखा जा चुका है और स्क्रीनप्ले पर काम जारी है. फिल्म में कई नए एक्टर्स भी नजर आएंगे.

सोर्स ने बताया कि 'स्पिरिट' को वांगा चार महीने में शूट करेंगे. ये फिल्म दिसंबर 2024 में फ्लोर पर जाएगी. इसके बाद फिल्म नवंबर 2025 से लेकर जनवरी 2026 के बीच रिलीज़ हो सकती है. सोर्स ने कहा- 

2026 से संदीप पूरी तरह से ‘एनिमल पार्क’ में जुट जाएंगे. उम्मीद है कि 2025 में भी फिल्म का एक छोटा सा शेड्यूल शूट हो, लेकिन पूरी तरह से शूट ‘स्पिरिट’ के बाद ही शुरू होगा.

 दूसरी ओर 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करने से पहले रणबीर कपूर को भी 'रामायण' और 'लव एंड वॉर' खत्म करनी होगी. सोर्स ने कहा- 

‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल निभाने के लिए रणबीर कपूर काफी एक्साइटेड हैं. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला तो रणबीर कपूर, 'रामायण 1' और 'रामायण 2' के साथ-साथ 'लव एंड वॉर' का भी शूट खत्म करने के बाद 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेंगे.

संदीप रेड्डी वांगा के खाते में एक फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ भी है. अल्लू अर्जुन इस वक्त सुकुमार के साथ 'पुष्पा 2' में बिज़ी हैं. ‘पुष्पा: द रूल’ के बाद वो एटली वाली फिल्म बनाएंगे, जो अक्टूबर या नवंबर से शुरू हो सकती है. इसके अलावा वो त्रिविक्रम के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं. लेकिन इसकी टाइमलाइन अभी फिक्स नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल पार्क' के बाद वांगा, अल्लू अर्जुन वाली फिल्म अपर बढ़ेंगे. बाकी रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वांगा ने 'एनिमल पार्क' के कुछ सीन लिख लिए हैं. उन्होंने वो सीन रणबीर को सुनाए भी थे. 
 

वीडियो: क्या 'एनिमल' की वजह से प्रभास की 'स्पिरिट' खिसक गई?

Advertisement