The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • sam bahadur day 4 collection vicky kaushals film collects 29 crores

मंडे टेस्ट में बुरी तरह फेल हुई 'सैम बहादुर'

Sam Bahadur बड़े पर्दे पर Animal के साथ रिलीज़ हुई है. 'एनिमल' के सामने 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही है. सैम को क्रिटिक्स की भी आंशिक सराहना मिली है.

Advertisement
Sam Bahadur
विक्की कौशल की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
pic
मेघना
5 दिसंबर 2023 (Updated: 5 दिसंबर 2023, 11:57 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Meghna Gulzar के डायरेक्शन में बनी Vicky Kaushal स्टारर Sam Bahadur मंडे टेस्ट में फेल हो गई है. Ranbir Kapoor की Animal से क्लैश हुई इस फिल्म ने संडे को अच्छा कलेक्शन किया लेकिन इसकी मंडे की कमाई मुंह के बल गिर गई.  

इंडस्ट्री ट्रेकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने चौथे दिन देशभर से सिर्फ 3.50 करोड़ रुपए कमाए. पहले दिन 6.25 करोड़ रुपए से खुलने वाली पिक्चर ने दूसरे दिन 09 करोड़ तीसरे दिन 10.3 करोड़ रुपए और चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपए कमाए. मूवी का कुल कलेक्शन 29.05 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं फिल्म के ओवरसीज़ कलेक्शन की बात करें तो इसने सिर्फ 5.35 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.

Sam Bahadur बड़े पर्दे पर Animal के साथ रिलीज़ हुई है. 'एनिमल' के सामने 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही है. सैम को क्रिटिक्स की भी आंशिक सराहना मिली है. मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फिल्म कमर्शियल एंटरटेनर नहीं है. बावजूद इसके मूवी बहुत बढ़िया कर रही है. देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है.

वैसे दो फिल्मों की भिड़ंत में एक को फायदा और दूसरे को कुछ हद तक नुकसान तो होता ही है. मगर फिर भी 'सैम बहादुर', 'एनिमल' को अपने लेवल पर कड़ी टक्कर दे रही है. कुछ दिनों पहले आई 'गदर 2' और OMG 2 के केस में भी ऐसा हुआ था. 'गदर 2' जहां भयंकर नोट छाप रही थी वहीं धीमी पेस पर OMG 2 भी पैसे कमा रही थी. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 125 करोड़ रुपए का हो गया था. इससे समझ आता है कि आपके पास अच्छा कंटेंट हो तो आपकी फिल्म सर्वाइव कर सकती है.

'सैम बहादुर' में विकी कौशल ने इंडियन आर्मी के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है. उनके अलावा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और फातिमा सना शेख जैसे एक्टर्स ने भी अहम रोल किए हैं. 'तलवार' और 'छपाक' जैसी फिल्में बना चुकी मेघना गुलज़ार ने 'सैम बहादुर' डायरेक्ट की है. ये उनके करियर का बेस्ट काम नहीं. बस विकी कौशल फिल्म की हाइलाइट बनकर उभरे हैं. 

Advertisement