The Lallantop
Advertisement

'बिग बॉस 19' में सलमान, अंडरटेकर और माइक टायसन का होगा आमना-सामना!

अंडरटेकर को 'बिग बॉस' इतिहास की सबसे ज्यादा फीस ऑफर की गई है.

Advertisement
the undertaker, salman khan, mike tyson, big boss 19,
टायसन और अंडरटेकर, दोनों 'बिग बॉस 19' में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे.
pic
शुभांजल
22 अगस्त 2025 (Published: 03:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल Big Boss 19 में ग्लोबल ट्विस्ट आने वाला है. खबर है कि Salman Khan इस सीजन में दो इंटरनेशनल नामों को होस्ट करने जा रहे हैं. इनमें से एक हैं बॉक्सिंग लीजेंड Mike Tyson. वहीं दूसरे, WWE के सबसे चर्चित रेस्लर्स में से एक Mark Calaway यानी The Undertaker.

जबसे 'बिग बॉस 19' की अनाउंसमेंट हुई है, तबसे ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स समेत कई नामों की अफवाहें उड़ चुकी हैं. मगर असली चर्चा बटोरी माइक टायसन के नाम ने. टायसन को बॉक्सिंग इतिहास के सर्वश्रेष्ठ नामों में से गिना जाता है. 2022 में वो करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' में अहम किरदार निभा चुके हैं. फिर भी उनके 'बिग बॉस 19' में शिरकत करने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. चर्चा है कि वो इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 10 दिनों के लिए इस शो का हिस्सा बनेंगे.

माइक टायसन के अलावा इंटरनेट पर अंडरटेकर का नाम भी तैरने लगा है. अंडरटेकर अब WWE से रिटायर हो चुके हैं. पब्लिक के बीच भी अब वो बेहद कम दिखाई देते हैं. बावजूद इसके जनता के बीच उनका कल्ट स्टेटस अब भी बरकरार है. इसलिए 'बिग बॉस 19' में उनकी एंट्री की खबर ने हर तरफ तहलका मचा दिया. रिपोर्ट है कि टायसन की तरह ही वो भी इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे. इसके लिए उन्हें 'बिग बॉस' इतिहास की सबसे ज्यादा फीस भी ऑफर की जाने वाली है.

इस चर्चा की शुरुआत डिस्कोर्ड पर WWE लीग सर्वर के ज़रिए हुई. बाद में अलग-अलग न्यूज चैनल्स ने इसे खबर बना लिया. मगर मेकर्स की तरफ से इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है. अंडरटेकर और टायसन के अलावा कुछ अन्य नामों पर चर्चा हो रही है. इनमें अमाल मलिक, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, धीरज धूपर, विवियन डिसेना, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी, पायल गेमिंग, गौरव खन्ना और आवेज़ दरबार शामिल हैं. बता दें कि ‘बिग बॉस’ का नया सीजन 24 अगस्त से प्रीमियर होना शुरू हो जाएगा. इसे कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. 

वीडियो: अक्षय कुमार की फ़िल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' वाला अंडरटेकर असली नहीं था

Advertisement