The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Starrer Battle of Galwan to Be Shelved, Army Denies Permission for Film Shoot?

आर्मी ने नहीं दी परमिशन, क्या सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' भी बंद हो जाएगी?

सलमान ने शूटिंग शुरू होने से 48 घंटे पहले अचानक 'बैटल ऑफ गलवान' का मुंबई शेड्यूल कैंसिल कर दिया था.

Advertisement
salman khan, battle of galwan,
सलमान इस फिल्म में पहली बार रियल लाइफ आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.
pic
शुभांजल
11 अगस्त 2025 (Published: 01:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan अपनी अपकमिंग फिल्म Battle Of Galwan की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. इसके लिए उन्होंने फिजिकली और मेंटली खुद को काफी ट्रेन किया है. पिछले कुछ समय से वो मीडिया इंटरेक्शंस के दौरान भी अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी बात कर रहे थे. मगर अब खबर आ रही है कि उनका ये प्रोजेक्ट भी शेल्व हो सकता है. इसके पीछे की वजह इंडियन आर्मी की तरफ से आया एक ऑबजेक्शन बताया जा रहा है. इससे पहले सलमान की Atlee वाली फिल्म भी ऐन वक्त पर बजट संबंधित वजहों से बंद हो बंद हो गई थी.

दरअसल, इनसाइड बॉक्स ऑफिस नाम की पोर्टल का दावा है कि सलमान की ये फिल्म शेल्व हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आर्मी ने भारत-चीन के बीच 2020 में गलवान वैली में हुई उस हिंसक झड़प पर फिल्म बनाने की इजाज़त नहीं दी है. आर्मी के लिहाज से ये काफी सेंसिटिव मुद्दा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान इस मुद्दे पर आर्मी से बातचीत कर रहे हैं, जिस कारण फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है.

अगर आर्मी ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की परमिशन नहीं दी, तो मेकर्स इसे पूरी तरह बंद कर देंगे. या फिर इसे फिक्शनल फिल्म की तरह डेवलप करेंगे, ये अभी तय नहीं है. अगर वो इसे फिक्शनल कहानी के तौर पर बनाते हैं, तो कहानी में काफी बदलाव करने पड़ेंगे. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसलिए फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती.

फिलहाल तो खबर यही है कि 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग रुकी हुई है. मेकर्स अगस्त के पहले हफ्ते से ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे. मगर फिर सलमान ने शूटिंग शुरू होने से ठीक 48 घंटे पहले इसके मुंबई शेड्यूल को कैंसिल कर दिया. खबरें हैं कि वो पहले फिल्म के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरा करना चाहते हैं. सलमान ने अचानक ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो लंबे समय से लद्दाख के हाई एल्टीट्यूड के लिए लो-ऑक्सीजन ट्रेनिंग कर रहे थे. इस वक्त उनकी बॉडी अपने बेस्ट फॉर्म में है. इसलिए वो पहले लद्दाख के उस शेड्यूल को पूरा कर लेना चाहते हैं, जहां उन्हें काफी एक्शन सीक्वेंस शूट करने हैं. 

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा चिंत्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, ज़ेन शॉ, हर्षिल शाह, हीरा सोहल और विपिन भारद्वाज जैसे एक्टर्स काम करने वाले हैं. ‘बैटल ऑफ गलवान’ को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है.

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर सलमान खान ने कहा-"एक्शन करते-करते बेहोश न हो जाएं"

Advertisement