'सिकंदर' में सलमान के को-स्टार ने मुरुगादास को झूठा ठहराया, बोले, "वो कभी सेट पर 8 घंटे लेट नहीं आए"
AR मुरुगादास ने 'सिकंदर' की असफलता पर कहा था कि सलमान घंटों इंतज़ार कराते हैं. अयान का कहना है कि सलमान एक दिन पहले ही बता देते थे कि वो सेट पर कब पहुंचेंगे.

पिछले दिनों Salman Khan की Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा कि Salman Khan के साथ काम करना मुश्किल है. ‘सिकंदर’ की असफलता पर बात करते हुए वो ये भी बोले थे कि सलमान अक्सर सेट पर देरी से आते थे. मुरुगादास ने कहा था कि एक बार तो सलमान ने उन्हें आठ घंटे इंतज़ार कराया. इस पर ‘सिकंदर’ में सलमान के को-एक्टर रहे Ayaan Lall का स्टेटमेंट सामने आया है. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुरुगादास की इन बातों को सरासर झूठ बताया है. उन्होंने कहा कि सलमान एक दिन पहले ही बता देते थे कि अगले दिन वो सेट पर कब तक पहुंच सकेंगे.
मुरुगादास ने कहा था कि सलमान खान की लेटलतीफ़ी की वजह से उन्हें दिन के शूट्स रात में करने पड़ते थे. इस बारे में अयान ने कहा,
“ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे 3 बजे बुलाया जाता था. 5.30 बजे तक सर (सलमान खान) आ जाते थे. सुनिए, वो स्टार हैं. इस देश के सबसे बड़े स्टार. उनके पास बहुत कुछ है करने के लिए. अब देखिए पंजाब बाढ़ पीडितों के लिए वो जो कर रहे हैं. वो सिर्फ एक्टर नहीं हैं. उन्हें दूसरी चीज़ें भी देखनी हैं. सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं कर रहे वो. कई लोगों का ख़्याल रखना है उन्हें. एक-दो घंटे अगर आपको उनके लिए रुकना पड़ जाए, तो रुक जाइए.”
मुरुगादास ने ऑन कैमरा कहा कि सलमान अक्सर देरी से आते थे. कई बार वो सेट पर आठ घंटे लेट आए. इस पर अयान ने कहा,
“आठ घंटे देरी से तो वो कभी नहीं आए. मैं सेट पर ही होता था. मैं ऑन कैमरा कह सकता हूं कि ऐसा कभी नहीं हुआ. मैंने उन्हें देखा है लोगों को फोन पर कहते हुए कि मैं आज देरी से आने वाला हूं. तो आप मत करिए ना आठ घंटे इंतज़ार. अगर कोई आपको फोन करके बोल रहा है कि मैं चार बजे नहीं आ सकूंगा. कल 12 बजे शूट करते हैं. ऐसे में क्या आप चार बजे से वहीं बैठे रहेंगे? नहीं. हर रोज़ उन्हें कई लोगों से मिलना होता है. कई काम संभालने होते हैं. सलमान खान होना आसान नहीं है.”
अयान ने सलमान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया. उनकी तारीफ़ करते हुए अयान ने कहा,
“मैंने उनके जैसा फरिश्ता नहीं देखा. भगवान ने इस इंसान को चुनकर धरती पर भेजा है. क्या इंसान हैं वो. मेरे पास शब्द नहीं हैं सलमान सर के लिए. उनके पास रहकर आपको लगता है कि आप ख़ास हैं. ऐसा असर है उनका. 300 लोगों का सेट था सिकंदर. हर व्यक्ति से बात करते थे वो. हर एक से मिलते थे. जो कुर्सी लेकर आएगा, उसके साथ भी एक-दो जोक मार लेते थे. वो आपको कुछ भी बोलें. आप पर चीखें-चिल्लाएं, जो भी करें. मगर बाद में हक़ से कहेंगे, घर आना है हमारे साथ खाना खाने. ये हमेशा रहेगा.”
मार्च 2025 में रिलीज़ हुई ‘सिकंदर’ सलमान और मुरुगादास की पहली फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर सकी. मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ‘सिकंदर’ की असफलता के जिम्मेदार वो ख़ुद हैं. क्योंकि उन्होंने हिंदी में कभी ओरिजिनल फिल्म नहीं बनाई थी. जो भी फिल्में बनाई थीं, वो उनकी तमिल फिल्म की रीमेक थीं. इस भाषाई दिक्कत की वजह से वो ‘सिकंदर’ के इमोशन को सही तरीके से पेश नहीं कर पाए. मुरुगादास ‘सिकंदर’ के बाद अपनी दूसरी फिल्म ‘मद्रासी’ बनाकर रिलीज़ कर चुके हैं.
वहीं सलमान फिलहाल लद्दाख में अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. अयान की बात करें तो उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की है. वो नेशनल अवॉर्डी मराठी फिल्म ‘काय रे रास्कला’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘वेंटिलेटर’ के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं. उनकी मां, एक्टर कुनिका लाल ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट हैं. जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.
वीडियो: "सलमान खान गुंडा और गंदा इंसान है"- दबंग डायरेक्टर अभिनव कश्यप का बड़ा आरोप