"सलमान ने ऐश्वर्या के सामने मुझे गले लगाने से मना कर दिया, शूटिंग रुक गई"
शीबा चड्ढा ने बताया कि सलमान किसी चीज से टकराकर नीचे गिर पड़े थे. इससे वो इतना नाराज हुए कि दरवाजा पटककर सेट से बाहर निकल गए.
.webp?width=210)
Sheeba Chaddha ने Salman Khan के साथ Hum Dil De Chuke Sanam में काम किया था. ये फिल्मों में उनका पहला मेजर फिल्म रोल था. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के अनुभवों पर बात की. उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर सलमान को काफी टेम्परामेंटल पाया. इतना कि एक सीन में उन्होंने Aishwarya Rai Bachchan के सामने शीबा को गले लगाने तक से मना कर दिया था. मजबूरन Sanjay Leela Bhansali को फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.
सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में शीबा ने 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म पर बात की. इस दौरान उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या के साथ फिल्माए इस सीक्वेंस पर भी चर्चा की. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि इस फिल्म के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कहीं-न-कहीं इसका असर फिल्म की शूटिंग पर पड़ा. शीबा बताती हैं,
"एक सीन था जिसमें ऐश्वर्या, सलमान और मैं तीनों थे. उस सीन में सलमान को मुझे गले लगाना था. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. ये मुझे अभी याद आया. ये क्लाइमैक्स का सीन था, जिसमें मुझे भागते हुए दिखाया गया था. पहले ऐश्वर्या को मुझे गले लगाना था, फिर सलमान को. लेकिन सलमान ने कहा-'मैं गले नहीं लगाऊंगा'. इस वजह से शूटिंग थोड़ी देर के लिए रुक गई. फिर डायरेक्टर संजय को आकर सलमान से इस बारे में बात करनी पड़ी."
शीबा को कभी ठीक तरह से समझ नहीं आया कि सलमान ने ऐसा क्यों किया. मगर शूटिंग को रोका नहीं जा सकता था, इसलिए उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया. वो कहती हैं,
"हो सकता है उनके अपने कुछ कारण रहे हों. लेकिन मुझे उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी. ऐसा नहीं था कि मैं अपने को-एक्टर (सलमान) से कह रही थी कि मुझे गले लगाओ. ये तो डायरेक्टर का सीन था, जिसमें दो किरदारों को एक-दूसरे को गले लगाना था. अगर उन्हें कोई दिक्कत थी, तो वो बात डायरेक्टर और उनके बीच सुलझनी चाहिए थी. मैं बस यही सोच रही थी कि भई, कम-से-कम काम तो पूरा कर लो."
शीबा ने फिल्म के दौरान सलमान से जुड़ी एक और घटना का जिक्र किया. उनके अनुसार, सेट पर सलमान किसी चीज से टकराकर अचानक नीचे गिर पड़े. इस बात से नाराज़ होकर वो सेट छोड़कर बाहर निकल गए. बाहर जाते-जाते उन्होंने मेन गेट को इतनी जोर से पटका कि वो एक बूढ़े लाइटमैन को जा लगा. शीबा बताती हैं कि सलमान जैसे स्टार का ये बर्ताव सेट पर किसी को भी रास नहीं आया था.
शीबा चड्ढा पिछली बार फिल्म थी ‘बेबी जॉन’, जिसमें उन्होंने वरुण धवन की मां का रोल किया था. इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया था. इन दिनों वो एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘रंगीन’ में नज़र आ रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शीबा, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में मंथरा का रोल करने वाली हैं.
वीडियो: रणदीप हुडा ने सलमान खान को लेकर बोले, ''सलमान, क्रिएटिव हैं, समझदार हैं, लेकिन...''