The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan not going to do Dabangg or play chulbul pandey in films anytime soon the cinema show

अब चुलबुल पांडे नहीं बनेंगे सलमान खान?

Salman khan Dabangg 4 भी तब तक नहीं करेंगे, जब तक उन्हें सही स्क्रिप्ट और डायरेक्टर नहीं मिल जाते.

Advertisement
salman khan
खबर आई थी कि 'सिंघम अगेन' में सलमान खान, चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो कर सकते हैं
pic
गरिमा बुधानी
23 सितंबर 2024 (Published: 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deadpool and Wolverine ने The Avengers को पछाड़ा, भारत की तरफ से Oscars में Laapata Ladies, Bigg Boss 18 का Promo रिलीज़. Cinema की दुनिया से जुडी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने 'द एवेंजर्स' को पछाड़ा

रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने 'द एवेंजर्स' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 627.1 मिलियन डॉलर्स यानी 5200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.

2. 'अ फ्लाई ऑन द वॉल' का टीज़र रिवील

इंडियन डॉक्यूमेंट्री 'अ फ्लाई ऑन द वॉल' का बुसान फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. उस से पहले इसका टीज़र रिलीज़ किया गया है. फिल्म को 'स्काई इज़ पिंक' और 'मार्गेरीटा विद अ स्ट्रॉ' फेम शोनाली बोस और निलेश मनियार ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

3. भारत से 'लापता लेडीज़' को ऑस्कर्स में भेजा

किरण राव की 'लापता लेडीज़' को भारत की तरफ से 2025 ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है. इसे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में सब्मिट किया गया है. इस बार ऑस्कर्स में भेजी जानी वाली फिल्मों की लिस्ट में 'एनिमल', 'आट्टम', 'महाराजा', 'कल्कि 2898', 'हनु-मैन' और 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' जैसी फिल्में शामिल थीं. जिसमें से 'लापता लेडीज़' को सेलेक्ट कर के ऑस्कर के लिए भेजा गया है.

4. फवाद खान की फिल्म में रिद्धि डोगरा

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फवाद खान और रिद्धि डोगरा साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म से फवाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी. प्रोजेक्ट अभी अपनी शुरुआती स्टेज में है. साल के अंत तक फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा. फिल्म से जुड़ी बाकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

5. अब चुलबुल पांडे नहीं बनेंगे सलमान खान?

बीते दिनों खबर आई थी कि अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में सलमान खान, चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो कर सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा ने एक सोर्स के हवाले से बताया,"ये खबरें एकदम गलत हैं. 'सिंघम', 'दबंग' से एकदम अलग फिल्म है. सलमान अब 'दबंग' नहीं करेंगे और ना ही किसी फिल्म में चुलबुल पांडे बनेंगे. वो 'दबंग 4' भी तब तक नहीं करेंगे, जब तक उन्हें सही स्क्रिप्ट और डायरेक्टर नहीं मिल जाते."

6. 'बिग बॉस 18' का प्रोमो रिलीज़

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का प्रोमो आ गया है. शो में हर साल एक अलग थीम होती है. इस बार की थीम है साई- फाई. शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से हर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा. आप इसे जियो सिनेमा पर भी देखा सकते हैं.
 

वीडियो: सलमान खान ने Singham Again से पहले Rohit Shetty से पहले क्या पूछा ?

Advertisement