The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan gives his nod to Malyalam director Mahesh Narayanan thriller film

टॉप मलयायम डायरेक्टर के साथ धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म करेंगे सलमान खान!

सलमान खान और महेश नारायणन ने कई आइडियाज़ पर चर्चा की. जिसमें से एक पीरियड एक्शन थ्रिलर सलमान को पसंद आई है.

Advertisement
Salman Khan Malyalam Action Film, Salman khan
सलमान खान और मलयालम डायरेक्टर महेश नारायणन के बीच धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म पर बातचीत चल रही है.
pic
अंकिता जोशी
4 अगस्त 2025 (Published: 07:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan और Malyalam Director Mahesh Narayanan की एक्शन फिल्म पर क्या अपडेट है? Sanjay Leela Bhansali की Love and War में Priyanka Chopra होंगी या नहीं? Imtiaz Ali की अगली फिल्म में कौन होंगे लीड एक्टर्स? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# सलमान खान करेंगे धांसू मलयायम थ्रिलर?

मई में ख़बर आई थी सलमान खान मलयालम डायरेक्टर महेश नारायणन के साथ धांसू एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं. मुंबई में उनकी पहली मीटिंग हो चुकी है. अब ख़बर है कि सलमान ये फिल्म करने को राज़ी हो गए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये पीरियड फिल्म होगी, जो 70 से 90 के दशक में सेट होगी. इस ख़बर के मुताबिक नारायणन और सलमान की चार-पांच मीटिंग्स हो चुकी हैं. सलमान को कहानी पसंद आई है. जल्द ही नारायणन उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनाएंगे. सूत्रों के हवाले से छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत एडवांस स्टेज में है. संभवत: वो 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इस फिल्म के बारे में फैसला ले लेंगे.

# नहीं बनेगा आर्नोल्ड की 'फूबर' का सीज़न 3

आर्नोल्ड श्वॉर्जनेगर की एक्शन कॉमेडी सीरीज़ 'फूबर' का तीसरा सीज़न कैंसल हो गया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीज़न की स्ट्रीमिंग रेटिंग्स में आई गिरावट के बाद ये फैसला लिया है.

# 'लव एंड वॉर' में नहीं होगा प्रियंका का डांस नंबर

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल को लेकर संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' बना रहे हैं. वीकेंड पर ख़बर आई कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में डांस नंबर कर सकती हैं. मगर बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये महज़ अफ़वाह है. प्रियंका ने 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' में इसी शर्त पर डांस नंबर किया था कि भंसाली की अगली फिल्म में वो लीड होंगी. भंसाली ने 'बाजीराव मस्तानी' में वो वादा पूरा किया.  

# इम्तियाज़ अली ने अनाउंस की नई फिल्म 

इम्तियाज़ अली ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है. टाइटल है 'साइड हीरोज़'. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा फिल्म में लीड रोल्स करेंगे. इम्तियाज़ अली और महावीर जैन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को संजय त्रिपाठी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म अगले साल फ्रेंडशिप-डे पर रिलीज़ होगी.

# सोनाक्षी की 'जटाधरा' का पहला पोस्टर आया

सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगु डेब्यू फिल्म 'जटाधरा' का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है. इसमें फिल्म के लीड एक्टर सुधीर बाबू और सोनाक्षी का इंटेंस लुक नज़र आ रहा है. वेंकट कल्याण के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का टीज़र 8 अगस्त को आएगा.

# "अदा शर्मा को मिलना चाहिए था बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड"

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में 'दी केरला स्टोरी' को दो पुरस्कार मिले. मगर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन खुश नहीं हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से चर्चा में उन्होंने कहा - “जब किसी फिल्म की चर्चा उसके आने के दो साल बाद तक हो रही है, मतलब वो टेक्नीकली बड़ी फिल्म है. इसलिए टेक्नीशियंस और फिल्म की लीड एक्टर अदा शर्मा को भी अवॉर्ड मिलना चाहिए था.”

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' की तैयारी पर सलमान खान ने कहा-"एक्शन करते-करते बेहोश न हो जाएं"

Advertisement