The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan film Hum Aapke Hain Koun black ticket seller bought two flats

सलमान खान की वो फिल्म, जिसका टिकट ब्लैक करके एक आदमी ने दो फ्लैट खरीद लिए

Salman Khan की फिल्म Hum Aapke Hain Koun को मेट्रो सिनेमा ने दिखाने से इन्कार कर दिया. मजबूरन फिल्म को लिबर्टी सिनेमा में रिलीज़ किया गया. और एक साल के थिएटर की सारी टिकटें बिक गईं.

Advertisement
salman khan, hum aapke hain koun, madhuri dixit,
सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' 30 साल पहले आज ही के दिन रिलीज़ हुई थी.
pic
शशांक
5 अगस्त 2024 (Published: 05:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की फिल्म Hum Aapke Hain Koun की रिलीज़ को आज 30 साल पूरे हो गए हैं. Sooraj Barjatya डायरेक्टेड ये फिल्म रिलीज़ के वक्त भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी. मगर इसकी रिलीज़ के पहले इंडस्ट्री के लोगों ने इसे ‘वेडिंग वीडियो’ करार दिया था. मुख्यत: ऐसा इसलिए भी था क्योंकि फिल्म में 14-15 गाने थे. जो कि तब के लिहाज से बहुत ज़्यादा था. बाद में यही गाने और उनकी प्लेसमेंट फिल्म की यूएसपी बनी. फिल्म की 30वीं सालगिरह पर इस फिल्म का एक किस्सा वायरल हो रहा है. जिसे डायरेक्टर Sooraj Barjatya ने फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी के इवेंट में शेयर किया था. सूरज ने बताया था कि ‘हम आपके हैं कौन’ की टिकट ब्लैक में बेचकर एक शख्स ने 2 फ्लैट खरीद लिए थे.

हम आपके हैं कौन की 25वीं एनिवर्सरी पर एक इवेंट आयोजित किया गया था. इस दौरान फिल्म की टीम ने कई किस्से शेयर किए थे. इसी दौरान फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने दिलचस्प किस्सा बताया. उन्होंने बताया,  

“हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में रखी गई थी. तब लिबर्टी, बी-ग्रेड फिल्में दिखाने के लिए मशहूर था. इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी बिगड़ रहा था. फैमिली ऑडियंस के वहां नहीं आने की वजह से लिबर्टी में महिलाओं के लिए वॉशरूम भी नहीं था. मेट्रो सिनेमा (अब मेट्रो आईनॉक्स)  ने ‘हम आपके हैं कौन’ को दिखाने के लिए इन्कार कर दिया था. उस समय लिबर्टी के मालिक नाज़ीर हुसैन ने हमारी फिल्म को अपने सिनेमाघर में लगाया.”

सूरज ने आगे बताते हुए कहा, 

"लिबर्टी में फिल्म लगाने के लिए वो राजश्री प्रोडक्शन की सभी शर्तें भी मानीं. इसमें थिएटर को सभी मामलों में अपग्रेड करना शामिल था. अल्ट्रा स्टीरियो साउंड सिस्टम लगाने से लेकर, महिलाओं के वॉशरूम बनवाने तक. ‘हम आपके हैं कौन’ की सक्सेस के बाद लिबर्टी सिनेमा के लिए माहौल पूरी तरह बदल गया. हमारी फिल्म को देखने के लिए दूर-दूर से लोग सिनेमाहॉल पहुंच रहे थे. बावजूद इसके फिल्म की टिकट ब्लैक में बिक रही थी. जिसकी वजह से ब्लैक टिकट बेचने वालों ने भी खूब पैसा बनाया. एक आदमी ने तो ‘हम आपके हैं कौन’ का ब्लैक टिकट बेच-बेचकर दो फ्लैट खरीद लिए थे.

इस इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर कमल कुमार बड़जात्या भी थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 

“फिल्म की डिमांड इतनी ज़्यादा थी कि लिबर्टी सिनेमा की टिकट खिड़की एक साल तक नहीं खुली. इसका मतलब ये था कि सभी शोज़ एडवांस में बुक गए थे. यहां तक की वीक डेज़ के भी टिकट पूरी तरह बिके हुए थे.”

‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान के साथ माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, आलोक नाथ, अनुपम खेर और सतीश शाह जैसे एक्टर्स ने काम किया था. ‘हम आपके हैं कौन’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए दो नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले थे. ये सलमान और सूरज की एक साथ दूसरी फिल्म थी. इससे पहले उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया था. आगे दोनों लोगों ने ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों पर साथ काम किया. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो जल्द ही सूरज और सलमान फिर से साथ काम कर सकते हैं.  

वीडियो: सलमान खान की हम आपके हैं कौन को बचाने के लिए आदित्य चोपड़ा ने क्या सलाह दी थी

Advertisement