The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan film Biwi No 1 completes 25 years, Vashu Bhagnani calls him Raja Aadmi

"सलमान से किसी का रिश्ता खराब नहीं हो सकता, वो राजा आदमी है" - वाशु भगनानी

Salman Khan की फिल्म Biwi No. 1 प्रोड्यूस कर चुके Vashu Bhagnani ने उन पर खुलकर बात की है. साथ ही Shah Rukh Khan, Akshay Kumar का उदाहरण देकर क्या बताया.

Advertisement
salman khan, vashu bagnani
हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'बीवी नंबर 1' ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे किए.
pic
शशांक
29 मई 2024 (Published: 10:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 8 मई को Salman Khan की फिल्म की Biwi No. 1 ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे किए. ये फिल्म साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. इसे Vashu Bhagnani ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर वाशु ने सलमान खान पर बात की है. उन्होंने सलमान को राजा आदमी बताया. साथ ही कहा कि बॉलीवुड के जितने भी सुपरस्टार हैं, उनका किसी से भी इक्वेशन नहीं बिगड़ता है. वाशु के लिए ‘बीवी नंबर 1’ काफी स्पेशल प्रोजेक्ट बताया जाता है. ये उनकी सलमान के साथ दूसरी फिल्म थी. पहली फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ थी.

बॉलीवुड हंगामा के इंटरव्यू में वाशु ने सलमान खान के साथ बॉन्डिंग पर बात की. इस पर उन्होंने कहा, 

उसके साथ किसी का बॉन्ड खराब हो ही नहीं सकता है. वो तो राजा आदमी है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ये सुपरस्टार हैं. मुझे नहीं लगता कि उनका कभी भी किसी के साथ बुरा इक्वेशन रहा होगा. ये सब अच्छे इंसान हैं. इसीलिए ये सभी टॉप पर हैं. मैं इस बात को मानता हूं कि वो सभी बिज़ी हैं और उनसे मिलना मुश्किल है. लेकिन उन्होंने अपने पूरे जीवन को फैन्स के लिए डेडिकेट कर दिया है.

वाशु ने कल्ट टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का उदाहरण देते हुए बातचीत में आगे कहा, 

जब अमित जी टीवी पर आते हैं केबीसी पर, लोग अपने घर में खड़े हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि वो उनके घर सच में आ गए हैं. यही करिश्मा उनका और बाकी सुपरस्टार्स का है.

बाकी ‘बीवी नंबर 1’ की बात करें तो सलमान को ये फिल्म गोविंदा के ना कहने पर मिली थी. डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी हिट मानी जाती थी. दोनों ने साथ मिलकर ‘राजा बाबू’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी हिट फिल्में दी. डेविड ने पहले ‘बीवी नंबर 1’ गोविंदा को ऑफर की थी. इस फिल्म में सुष्मिता सेन भी थीं. गोविंदा ने सुष्मिता के साथ काम करने से मना कर दिया. दूसरी ओर डेविड सुष्मिता को हटाना नहीं चाहते थे. इसलिए गोविंदा ने डेविड को ये कहते हुए मना कर दिया कि वो इस जॉनर की दो फिल्में कर चुके हैं. इस वजह से ये फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई.

फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ में सलमान खान के अलावा करिश्मा कपूर, अनिल कपूर, तबू और सुष्मिता सेन थे. साथ ही सैफ अली खान ने भी फिल्म में कैमियो किया था. फिल्म को डेविड धवन ने डायेरक्ट किया था. फिल्म का बजट 12 करोड़ था और इसने 49 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. ये फिल्म साल 1999 की दूसरी बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बताई जाती है.

 

वीडियो: 'सलमान इकलौते एक्टर...', 'इंशाल्लाह' बंद होने के बाद सलमान से दोस्ती पर ये बोले भंसाली

Advertisement