एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने रेकमेंड की ये 8 मज़ेदार वेब सीरीज़, फ़िल्म और बुक्स
हमारी सीरीज़ 'मेरी मूवी लिस्ट' में आज की पसंद है फ़िल्म एक्ट्रेस रिचा चड्ढा की.

'ओए लक्की लक्की ओए', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मसान' फेम अभिनेत्री रिचा चड्ढा. बीते साल फ़िल्म 'सेक्शन 375ः मर्ज़ी या ज़बरदस्ती' में एक लीड रोल में दिखीं. एमेज़ॉन प्राइम की सीरीज़ 'इनसाइड एज' के सीज़न दो में भी. और इस साल के शुरू में डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पंगा' में.
इन दिनों लॉकडाउन में बिंज वॉच कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर बातें कर रही हैं.
उन्होंने हमसे भी बात की. हमारी वीडियो सीरीज़ 'लॉकडाउन डायरीज़' में एडिटर सौरभ द्विवेदी से बात करते हुए उन्होंने बताईं अपनी रेकमेंडेशन.
वो वेब टीवी सीरीज़, मूवीज़ और बुक्स जो वो ख़ुद पढ़ रही हैं और दूसरों को भी आज़माना चाहिए. शुरू करते हैं -

यहां क्लिक कीजिए और दूसरे टेस्ट की लिस्ट्स देखिए.
1. Avenue 5 (2020, सीरीज़, पहला सीज़न)
प्लॉट- कॉमेडी साइंस फिक्शन सीरीज़ है. आज से 40 साल आगे की कहानी बताई है. स्पेस टूरिज्म इंडस्ट्री का बोलबाला होता है. स्पेस क्रूज़ एवेन्यू-5 कुछ टूरिस्ट को लेकर स्पेस के सफर पर निकलता है. कैप्टन होते हैं रायन क्लार्क. सफर के दौरान कुछ ऐसा होता है कि क्रूज़ पृथ्वी से बहुत दूर चला जाता है. वापस लौटने में 3 साल का वक्त लग सकता है. अब क्या क्रूज़ तीन साल के पहले वापस आ पाएगा? अगर नहीं तो कैसे इतने सारे लोग क्रूज़ में ज़िंदा रहेंगे? लोगों के बर्ताव में किस तरह के बदलाव आएंगे? कैप्टन क्या फैसला लेगा? इन सारे सवालों के जवाब ही आपको इस सीरीज़ में मिलेंगे.
लीड एक्टर - ब्रिटिश एक्टर ह्यू लॉरी ने कैप्टन का रोल किया है.
कहां देख सकते हैं - हॉटस्टार
पर.
2. This Giant Beast That Is the Global Economy (2019, डॉक्यू सीरीज़)
प्लॉट- इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के होस्ट हैं काल पेन. वे अपने कुछ सेलेब्रिटी दोस्तों की मदद से आज की इकॉनमी के बड़े मुद्दों को दिखाते हैं. जैसे गंदा कैश कैसे साफ किया जाता है? कुछ लोग एकदम से पैसे वाले कैसे बन जाते हैं? कैसे पैसा और इकॉनमी पूरी दुनिया के लोगों को एक-दूसरे से जोड़कर रखता है. हर एपिसोड में इन सवालों के जवाब हैं.
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर - एडम मकै. 'द बिग शॉर्ट' और 'वाइस' जैसी फाइनेंशियल और पोलिटिकल कॉमेडीज़ के डायरेक्टर.
कहां देख सकते हैं - एमेजन प्राइम
पर.
3. The Righteous Gemstones (2019, कॉमेडी सीरीज़)
प्लॉट - टीवी और रेडियो के जरिए ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले एक परिवार की कहानी है. दिखाया गया है कि किस तरह ये परिवार लोगों को अपनी बातों में लाकर बड़े स्तर पर बैप्टाइज़ करता है और लाखों-करोड़ों रुपए कमाता है. धर्म की बातों के आड़ में आलीशान ज़िंदगी जीता है.
एक्टर - जॉन गुडमैन लीड रोल में हैं.
कहां देख सकते हैं- हॉटस्टार
पर.
4. Mind the Malhotras (2019, कॉमेडी सीरीज़)
प्लॉट - एक परिवार है. पांच लोगों का. पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे. पति-पत्नी के दोस्तों का तलाक हो जाता है. उन्हें डर लगता है कि कहीं इसका असर उनके रिलेशनशिप में तो नहीं पड़ेगा. इसलिए दोनों एक सायकोलॉजिस्ट के पास जाते हैं. थैरेपी के दौरान उनकी लाइफ के कई अजीब मगर मज़ेदार किस्से निकलकर आते हैं. इसके अलावा भी उनकी लाइफ में क्या चलता है ये नजर आता है.
डायरेक्टर- साहिल संघा, अजय भूयान
एक्टर - सायरस साहूकार, मिनी माथुर, सुष्मिता मुखर्जी.
कहां देख सकते हैं - एमेजन प्राइम
पर.
5. Taj Mahal 1989 (2020, वेब सीरीज़)
प्लॉट – पांच कपल हैं जिनकी कहानियां कहीं न कहीं एक दूसरे से कनेक्ट होती हैं. जैसे कि एक प्रफेसर कपल की कहानी. पति साइकॉलजी पढ़ाता है, पत्नी फिजिक्स. लव मैरिज थी अपने वक़्त की. अब केवल लड़ाई होती है. इनके स्टूडेंट्स के बीच अगली पीढ़ी का रोमैंस चल रहा है. और उनके छोटे भाई-बहन की क्लास में उससे अगली पीढ़ी का.
डायरेक्टर - पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा
एक्टर - नीरज कबी, गीतांजलि कुलकर्णी, दानिश हुसैन, अंशुल चौहान, शीबा चड्ढा.
कहां देख सकते हैं - नेटफ्लिक्स
पर.
6. Parasite (2019, कोरियाई फ़िल्म)
प्लॉट - दक्षिण कोरिया का किम परिवार, जिसमें चार लोग हैं. सेमी बेसमेंट वाले घर में रहता है. किसी के पास कोई अच्छी नौकरी नहीं है. पैसों की किल्लत रहती है. फिर उन्हें पता चलता है कि ऊपरी इलाके में एक बड़ा सा घर है, जहां एक 'बड़ा परिवार' रहता है. उन्हें अपनी बेटी के लिए अंग्रेज़ी ट्यूटर की जरूरत है. किम परिवार का लड़का फर्जी डिग्री बनाकर वो नौकरी पा लेता है. फिर छोटे-छोटे लेकिन कारगर जुगाड़ लगाकर अपनी बहन, मां और बाप को भी उसी घर में नौकरी दिलवा देता है. लाइफ पटरी पर आती हुई लगती है, कि तभी बड़े घर की पुरानी हाउस सर्वेंट वापस आती है. अपना कुछ सामान लेने. उसके बाद उन चारों की ज़िंदगी एक झटके में बदल जाती है. आगे क्या होता है, देखना दिलचस्प है.
डायरेक्टर - बॉन्ग जून हो. उनकी इस फिल्म ने 2020 के ऑस्कर में कई इतिहास बनाए. ऑस्कर के इतिहास की ये पहली विदेशी भाषा की फिल्म बनी जिसने बेस्ट पिक्चर का सबसे ऊंचा अवॉर्ड जीता. 'पैरासाइट' ने सबसे ज्यादा ऑस्कर भी जीते.
कहां देख सकते हैं - एमेजन प्राइम
पर.
7. The obstacle is the way (2014, बुक)
किस बारे में है- मुसीबतों से कैसे पार पाना है. पुरानी ग्रीक फिलॉसफी- स्टॉइसिजम (वैराग्य) की बात हुई है. बताया गया है कि हर मुसीबत को कैसे आप कुछ नया करने का मौका बना सकते हैं.
लेखक - रायन हॉलिडे
प्रकाशक- पेंगुइन
कीमत - 499. किंडल एडिशन 209 रुपए.

'दी ऑब्स्टेकल इज़ दी वे' मई 2014 में पब्लिश हुई थी. 'ब्लूप्रिंट फॉर रिवोल्यूशन' 2015 में.
8. Blueprint for Revolution (2015, बुक)
किस बारे में है - रिवोल्यूशन की कहानी है. सर्बिया के प्रोटेस्टर सर्जिया पोपोविच (Srdja Popovic) ने किस तरह बड़े राजनेता स्लोबोदान मिलोसेविक (Slobodan Milosevic) को चुनौती दी और आंदलनों को लीड किया, ये बताया है. सर्जिया ने खुद ये किताब लिखी है. एक आम गिटारिस्ट से लेकर प्रोटेस्टर बनने तक का सफर बताया है.
लेखक- सर्जिया पोपोविच
प्रकाशक - पेंगुइन रेंडम हाउस पब्लिशिंग कंपनी के तहत आने वाला स्पीगल एंड ग्राउ (Spiegel & Grau).
कीमत- किंडल एडिशन 2,367 रुपए.
Video: रिचा चड्ढा से पूरी बातचीत