The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rashmika Mandanna reacts to claims of her charging Rs 4 crore per film after the success of Animal

ट्विटर यूज़र बोला, रश्मिका ने 'एनिमल' के बाद फीस बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी, रश्मिका ने मज़े-मज़े में बैंड बजा दी

ऐसा दावा किया गया कि Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए की फीस ले रहीं. रश्मिका बोलीं प्रोड्यूसर से बात करनी पड़ेगी.

Advertisement
Rashmika Mandanna
फीस बढ़ाने की बात सुनकर रश्मिका मंदान्ना ने इस जवाब से महफिल लूट ली
pic
अविनाश सिंह पाल
7 फ़रवरी 2024 (Published: 03:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal ने खूब पैसे पीटे. इसके बाद ऐसी खबरें चलने लगीं कि Rashmika Mandanna ने 'एनिमल' की सक्सेस के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है. एक ट्विटर यूज़र ने रश्मिका की फीस को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया. रश्मिका ने मज़े-मज़े में ऐसी खबरों का फैक्ट चेक कर डाला. बोलीं, प्रोड्यूसर्स से बात करके ज़्यादा पैसे मांगने पड़ेंगे. 

‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. इसके बाद कहा गया कि इस फिल्म में काम करने वाले तमाम एक्टर्स ने अपनी फीस बढ़ा दी है. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा कि रश्मिका आज कल एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. इस ट्वीट पर रश्मिका या उनकी पीआर टीम की नज़र पड़ गई. उन्होंने बिना साबुन के उस सोशल मीडिया यूज़र को धो डाला. रश्मिका ने उस ट्वीट के जवाब में लिखा-  

रश्मिका ने ट्विटर पर लिखा-

"हैरान हूं कि ऐसा कौन कह रहा है... ये सब देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे सच में ऐसा करने के बारे में सोचना चाहिए. अगर मेरे प्रोड्यूसर्स पूछते हैं कि क्यों, तो मैं बस यही कहूंगी कि 'मीडिया' ऐसा कह रही है सर और मुझे लगता है कि उनकी बातों पर खरा उतरना चाहिए. मैं क्या करूं?"  

रश्मिका ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुड बाय' से अपना हिंदी फिल्म डेब्यू किया था. इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'मिशन मजनू' में नजर आईं. उसके बाद रश्मिका ने 'एनिमल' में काम किया, जो कि उनके लिए हिंदी सिनेमा में गेम चेंजर साबित हुई. पैन-इंडिया स्तर पर रश्मिका ने 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ से ही पहचान बना ली थी. वो जल्द ही 'पुष्पा 2' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो विकी कौशल के साथ 'छावा' नाम की फिल्म में भी काम कर रही हैं.

Advertisement