The Lallantop
Advertisement

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' अनिश्तिकाल के लिए शेल्व हो गई?

दो साल से टल रही थी 'डॉन 3' की शूटिंग, फाइनली प्रोडक्शन टीम ने जवाब दे दिया.

Advertisement
Ranveer Singh, Farhan Akhtar, don 3
रणवीर सिंह और फरहान अख़्तर की 'डॉन 3' के बारे में ख़बर है कि ये फिल्म अब नहीं बनेगी.
pic
अंकिता जोशी
4 अगस्त 2025 (Published: 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Ranveer Singh और Farhan Akhtar की Don 3 नहीं बनेगी?  Mahavatar Narsimha ने कौन सा नया रिकॉर्ड बना दिया है? Kantara में किस नए सुपरस्टार की एंट्री हुई है? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# डिब्बाबंद हो गई रणवीर-फरहान की 'डॉन 3'?

रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' की शूटिंग 2023 से 2025 तक कई बार टली. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अब ख़बर है कि फिल्म डिब्बाबंद हो चुकी है. इस ख़बर के मुताबिक प्रोडक्शन टीम ने रणवीर सिंह को फिल्म के शेल्व होने की सूचना भी दे दी है. हालांकि अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.  

# 'महावतार नरसिम्हा' ने सभी एनिमेटेड फिल्मों को पछाड़ा  

'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. एक ही दिन में इसने अब तक की सबसे कमाऊ इंडियन एनिमेटेड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीट दिया है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की मानें, तो इसने 'हनुमान' की कुल कमाई से ज्यादा कलेक्शन महज़ एक दिन में कर लिया. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'हनुमान' का लाइफटाइम कलेक्शन 5.38 करोड़ रुपये है. 25 जुलाई को रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' ने आठवें दिन 7.7 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को 101 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाते हुए फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपए बटोर लिए. आज तक किसी भी इंडियन एनिमेटेड फिल्म के कलेक्शन में ऐसा उछाल नहीं देखी गई. 10 दिन में इसने डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 91.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. टोटल कलेक्शन की बात करें, तो इसने ग्लोबल एनिमेटेड फिल्म 'स्पाइडरमैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स' की लाइफटाइम कमाई को भी पछाड़ दिया है. 'स्पाइडरमैन' ने कुल 43.99 करोड़ की कमाई की थी.

# नवंबर में आएगा 'लैंडमैन' का दूसरा सीज़न  

साल 2024 में आई सीरीज़ 'लैंडमैन' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट आ गई है. पैरामाउंट पर ये शो 17 नवंबर को रिलीज़ होगा. प्राइमटाइमर की रिपोर्ट के मुताबिक बिली बॉब थॉर्नटन सहित पूरी ओरिजनल कास्ट ने शो में वापसी की है. मगर डेमी मूर इकलौती नई कास्टिंग हैं. वो इसमें महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी.

# ऋषभ शेट्टी के 'कांतारा' यूनिवर्स में Jr NTR की एंट्री?

ख़बरें हैं कि ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' फ्रैंचाइज़ की अगली फिल्म में Jr NTR भी नज़र आएंगे. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक 'कांतारा 3' के लिए Jr NTR को एप्रोच किया गया है. हालांकि मेकर्स या NTR की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. बहरहाल, 2022 में आई कन्नड़ा फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर वन' 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगा.

# 'नागजिला' में राशि होंगी कार्तिक की हीरोइन!

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'नागजिला' में राशि खन्ना बतौर फीमेल लीड कास्ट की गई हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक राशि साल के अंत तक इस कैरेक्टर की तैयारी शुरू करेंगी. धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म 'फुकरे' वाले मृगदीप सिंह लाम्बा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये अगले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

# अनन्या और अभय वर्मा के साथ बनेगी 'छूमंतर'

मैडॉक फिल्म्स की अगली फिल्म साई-फाई कॉमेडी होगी. टाइटल होगा 'छूमंतर'. पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक अनन्या पांडे और अभय वर्मा इसमें लीड होंगे. इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. 

वीडियो: 'डॉन 3' की शूटिंग फिर टली, ये वजह सामने आई

Advertisement