The Lallantop
Advertisement

रणबीर की 'रामायण' के सेट पर चारों तरफ से डाला परदा, फिल्म का नाम भी बदल गया!

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana की शूटिंग चल रही है. मगर इसी बीच फिल्म लीगल पचड़े में फंस गई. अब इस फिल्म का नाम बदलकर God Power कर दिया गया है.

Advertisement
ranbir kapoor, ramayana, sai pallavi
रणबीर कपूर, नवंबर तक 'रामायण' की शूटिंग पूरी करके भंसाली की 'लव एंड वॉर' पर काम शुरू करेंगे.
pic
शशांक
17 मई 2024 (Published: 01:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की Ramayana की शूटिंग जोरों से चल रही है. इसके लिए मुंबई के फिल्म सिटी में सेट बनवाया गया है. यहीं फिल्म का पहला शेड्यूल शूट हो रहा है. पिछले दिनों ‘रामायण’ के सेट से रणबीर कपूर, Sai Pallavi, Arun Govil और Lara Dutta की फोटोज़ लीक हो गई थीं. ऐसे में मेकर्स ने सेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. फोन तो पहले से ही बैन था. अब ‘रामायण’ के पूरे सेट को चारों तरफ से परदे से ढंक दिया गया है. ताकि पापराज़ी भी तस्वीरें न निकाल सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रामायण' को God Power नाम से बनाया जा रहा है. हालांकि ये फिल्म का वर्किंग टाइटल है, जिसे बाद में बदला भी जा सकता है. संभवत: ऐसा मधु मंटेना के पब्लिक नोटिस की वजह से किया गया है. क्योंकि अभी प्रोड्यूसर Namit Malhotra के पास ‘रामायण’ टाइटल इस्तेमाल करने के अधिकार नहीं हैं.

पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘रामायण’ को 100 मिलियन डॉलर्स यानी तकरीबन 835 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा. जो कि इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बनाती है. अब न्यूज़ 18 में छपी एक रिपोर्ट में बताया कि

"रणबीर 'रामायण' की शूटिंग जारी रखेंगे. साथ ही अगस्त या सितंबर से वो ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी में जुट जाएंगे. दूसरी तरफ आलिया भट्ट, शरवरी वाघ के साथ यशराज की स्पाय यूनिवर्स की फिल्म का शूट शुरू कर देंगीं. रणबीर ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग से पहले भंसाली के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन शुरू करेंगे. भंसाली ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग नवंबर से शुरू करेंगे. तब तक रणबीर 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग खत्म कर लेंगे."

इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि 'लव एंड वॉर' की शूटिंग मुंबई में ही शुरू होगी. मगर अब तक इस फिल्म के लिए सेट बनने शुरू नहीं हुए हैं. फिल्म के कुछ गानों की शूटिंग इसी सेट पर होनी है. इसके लिए भंसाली अपनी प्रोडक्शन डिजाइन टीम से बात कर रहे हैं. विकी कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. मगर वो इसकी शूटिंग से कब तक जुड़ेंगे, ये अभी पता नहीं चल सका है. 

बीते दिनों 'रामायण' के सेट से रणबीर और साई पल्लवी की फोटोज़ लीक हुईं थी. इससे बचने के लिए मेकर्स ने कुछ बदलाव किए हैं. 'रामायण' के को-प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा नहीं चाहते कि फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के पहले फिल्म के सेट से कुछ भी लीक हो. इसके लिए उन्होंने नया प्लान बनाया है. सेट को चारों तरफ परदे लगाकर ढंक दिया गया है. इसके अलावा सेट पर सिक्योरिटी भी चाक-चौबंद कर दी गई है. इस फिल्म का वर्किंग टाइटल 'गॉड पावर' बताया जा रहा है.

'रामायण' पार्ट 1 की रिलीज़ में तो समय है. खबरें हैं कि इसे अक्टूबर 2027 में रिलीज़ किया जाएगा. मगर तब तक 'लव एंड वॉर' का काम पूरा हो जाएगा. जिसे क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ है. जिस पर 2026 में काम शुरू हो सकता है. इसके अलावा खबरे हैं कि रणबीर कपूर राजकुमार हीरानी के साथ एक बार फिर काम करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

वीडियो: रणबीर कपूर की Ramayan बनी भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म, बजट बढ़कर पहुंचा 800 करोड़

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement